नागौर. चुनावी माहौल में प्रत्याशियों का एक दूसरे पर जुबानी हमले करने का दौर जारी है. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नावां इलाके के दर्जनभर गांवों में सभा और जनसंपर्क किया. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी लाडनूं इलाके के गांवों में सभा और प्रचार कर वोट मांगे.
एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने एक सभा में कहा कि नागौर लोकसभा सीट पर 23 मई को बाई चाली सासरे फिल्म रिलीज होगी. इस बार जनता ज्योति मिर्धा को हराकर ससुराल भेज देगी. बेनीवाल ने यह भी कहा कि शादी के बाद बेटी ससुराल में ही अच्छी लगती है.
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने लाडनूं के गांवों में सभाएं की और वोट मांगे. उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो आदमी बहन-बेटियों की इज्जत करना नहीं जानता. जनता उसे सबक सिखाने का पूरा मन बना चुकी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तीन बार विधायक बनने के बाद भी बेनीवाल ने खींवसर इलाके में विकास नहीं करवाया है. इससे यह इलाका विकास की रफ्तार में काफी पिछड़ गया है.
राजसमंद संसदीय क्षेत्र के मेड़ता और डेगाना में हुआ मतदान
नागौर जिले की मेड़ता और डेगाना विधानसभा सीट का इलाका लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इनसे जुड़े बूथों पर सोमवार को पहले चरण में मतदान हुआ. मेड़ता में शाम पांच बजे तक करीब 61 फीसदी और डेगाना में 55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.