नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी पूरा जोर लगा रखा है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शुक्रवार को परबतसर इलाके के 16 गांवों में जनसंपर्क किया. जहां महिलाओं ने राजस्थानी गीत गाकर उनका स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी ली.
गहलोत सरकार में मंत्री मास्टर भंवरलाल ने डीडवाना में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार नागौर में ईवीएम से कमल का फूल गायब है. भाजपा के परंपरागत मतदाता भी कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके हैं. अब योगी आए या मोदी. कोई भी नागौर की जनता का मन नहीं बदल सकते.
इधर, एनडीए के स्टार प्रचारक और नागौर प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने नागौर और जायल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट है. इससे पहले उन्होंने बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभाओं को भी संबोधित किया. भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी उनके साथ रहे.
नागौर में मीडिया से बातचीत में अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा और आरएलपी का गठबंधन मिलकर मिशन 25 पूरा करेगा और मोदी जी के हाथ मजबूत करेगा. उन्होंने पीएम मोदी पर दिए गए अशोक गहलोत के एक बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत अपनी आधी कैबिनेट के साथ बेटे को जिताने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं. जबकि मोदी जी अपना परिवार छोड़कर देश के लिए दौड़ रहे हैं.