ETV Bharat / state

नागौरः पंचायतीराज चुनाव को लेकर सक्रिय हुए राजनीतिक दल - राजस्थान में पंचायत चुनाव

राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. हर पार्टी जिला प्रमुख और पंचायत समिति के प्रधान सीट पर काबिज होना चाहती है. जिसके लिए उन्होंने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:49 PM IST

नागौर. पंचायतीराज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसकी तैयारी भी चल रही हैं. ऐसे में हर पार्टी जिला प्रमुख और पंचायत समिति के प्रधान सीट पर काबिज होना चाहती है. जिसके लिए उन्होंने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस भी इन चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज

पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि पार्टी जिले में सर्वे करवा रही है. जो भी इस सर्वे में जीतेगा उसे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा. निश्चित तौर पर जिले की जनता कांग्रेस के साथ है. जिले में फिर से कांग्रेस का जिला प्रमुख और पंचायत समिति का प्रधान भी कांग्रेस के चुने गए प्रधान बनेंगे.

जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पचांयत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन, कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता काम चाहती है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है. कोविड-19 से जिस तरह से सरकार मुकाबला कर रही है, वो जनता अच्छी तरह से जानती है. जनता कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख लाएगी, जिससे कड़ी से कड़ी जुड़े और विकास को गति मिले.

ये भी पढ़ेंः नागौरः ACB ने 40 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया ट्रैप

उन्होंने कहा कि सरपंच चुनाव में भी 80 प्रतिशत कांग्रेस समर्पित सरपंच आए हैं. जिताऊ प्रत्याशियों के लिए हमने आवेदन भी मांग लिया है और सर्वे भी करवाया जा रहा है. राजस्थान में कांग्रेस का सबसे पुराना गढ़ नागौर है. यहां पर आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस को जिला परिषद चुनाव में कोई भी पार्टी शिकस्त नहीं दे पाई है. लेकिन, इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

नागौर. पंचायतीराज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उसकी तैयारी भी चल रही हैं. ऐसे में हर पार्टी जिला प्रमुख और पंचायत समिति के प्रधान सीट पर काबिज होना चाहती है. जिसके लिए उन्होंने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस भी इन चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज

पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि पार्टी जिले में सर्वे करवा रही है. जो भी इस सर्वे में जीतेगा उसे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा. निश्चित तौर पर जिले की जनता कांग्रेस के साथ है. जिले में फिर से कांग्रेस का जिला प्रमुख और पंचायत समिति का प्रधान भी कांग्रेस के चुने गए प्रधान बनेंगे.

जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पचांयत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन, कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता काम चाहती है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा है. कोविड-19 से जिस तरह से सरकार मुकाबला कर रही है, वो जनता अच्छी तरह से जानती है. जनता कांग्रेस के प्रधान और प्रमुख लाएगी, जिससे कड़ी से कड़ी जुड़े और विकास को गति मिले.

ये भी पढ़ेंः नागौरः ACB ने 40 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त को किया ट्रैप

उन्होंने कहा कि सरपंच चुनाव में भी 80 प्रतिशत कांग्रेस समर्पित सरपंच आए हैं. जिताऊ प्रत्याशियों के लिए हमने आवेदन भी मांग लिया है और सर्वे भी करवाया जा रहा है. राजस्थान में कांग्रेस का सबसे पुराना गढ़ नागौर है. यहां पर आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस को जिला परिषद चुनाव में कोई भी पार्टी शिकस्त नहीं दे पाई है. लेकिन, इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.