नागौर. जिले के परबतसर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
नागौर जिला पुलिस को एक बार फिर अपराधियों के चक्कर में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. हार्डकोर अपराधी की एस्कोर्ट कर वापस थाने लौट रही परबतसर थाने की पुलिस जीप को एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसा परबतसर थाने के पास ही हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर हुआ. हादसे में परबतसर पुलिस थाने के सब इस्पेक्टर सुमेर सिंह क्यूआरटी टीम के तीन पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए. हादसे के तत्काल बाद पुलिस व मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल पुलिसकर्मियों को क्षतिग्रस्त पुलिस जीप से बाहर निकाला और तुरन्त परबतसर के सीएचसी पहुंचाया.
हादसे में गंभीर घायल सुमेरसिंह को परबतसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में सब इस्पेक्टर सुमेर सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल हुए तीन क्यूआरटी के जवान अजय, बलराम व महेन्द्र का अजमेर मे उपचार जारी है. हादसे में सब इस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एसपी गगनदीप सिंगला सहित पुलिस अधिकारी मौके पहुंच गए है.
गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पहले नागौर के श्रीबालाजी थाने के थानाधिकारी पूर्णमल मीणा गंठिलासर में रात्रि गश्त के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि गत दिनों लाडनूं में भी कुछ माह पूर्व रात्री में गश्त कर रहे एक कांस्टेबल को ट्रक चालक ने कुचल दिया था. बार-बार हो रहे हादसों में नागौर जिला पुलिस जवानों की मौत एक चिंता का विषय बनी हुई है.