ETV Bharat / state

नागौर: पुलिस कांस्टेबल निकला नशे का सौदागर - राजस्थान न्यूज

नागौर की थांवला थाना पुलिस की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में एक पाली पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल है.

nagore news  rajasthan news
पुलिस कांस्टेबल निकला नशे का सौदागर
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:44 PM IST

नागौर. जिले के थांवला थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि गिरफ्तार किए इन चार आरोपियों में पाली पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल है.

पुलिस कांस्टेबल निकला नशे का सौदागर

सूचना के आधार पर थांवला थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है. इसके साथ 4 युवकों को 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपियों की ओर से परिवहन में काम में ली जा रही कार भी पुलिस की ओर से जब्त की गई है. पुलिस अब पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जिससे जिले में नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

पढ़ें: जैसलमेर: पॉवर कंपनी की साइट पर सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, 4 लोग घायल

मामले में एसपी श्वेता धनकड़ से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर-अजमेर बॉर्डर पर पुलिस की नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान तेज गति से आ रही एक कार संख्या RJ 21 TA 1594 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. कार में 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक और 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी बरामद हुई है.

कार में सवार चार युवकों में निवासी जायल तहसील के दुगोली के रहने वाले रविंद्र विश्नोई और रोटू के रहने वाले राकेश विश्नोई और भेड गांव के रहने वाले शीशपाल विश्नोई और नागौर तहसील के कंवलीसर निवासी हीरालाल विश्नोई को गिरफ्तार करते हुए बरामद हुई स्मैक और स्विफ्ट कार को जब्त कर थाने लाया गया है. मामले में सामने आया है कि स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों में से निवासी दुगोली रविंद्र विश्नोई पाली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. अभी इसकी ड्यूटी पाली पुलिस लाइन में रिजर्व हुई थी.

यह भी पढ़ें: सोशल साइट्स पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार हुए चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. अब तक हुई पुलिस पूछताछ में आरोपियों की ओर से पकड़ी गई स्मैक झालावाड़ के इकलेरा से लानी बताई गई है. अब नशे की ये खेप वो जिले में कहां ले जा रहे थे और किसे सप्लाई करने वाले थे. इसका खुलासा होना बाकी है.

नागौर. जिले के थांवला थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि गिरफ्तार किए इन चार आरोपियों में पाली पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल है.

पुलिस कांस्टेबल निकला नशे का सौदागर

सूचना के आधार पर थांवला थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है. इसके साथ 4 युवकों को 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपियों की ओर से परिवहन में काम में ली जा रही कार भी पुलिस की ओर से जब्त की गई है. पुलिस अब पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जिससे जिले में नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

पढ़ें: जैसलमेर: पॉवर कंपनी की साइट पर सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, 4 लोग घायल

मामले में एसपी श्वेता धनकड़ से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर-अजमेर बॉर्डर पर पुलिस की नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान तेज गति से आ रही एक कार संख्या RJ 21 TA 1594 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. कार में 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक और 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी बरामद हुई है.

कार में सवार चार युवकों में निवासी जायल तहसील के दुगोली के रहने वाले रविंद्र विश्नोई और रोटू के रहने वाले राकेश विश्नोई और भेड गांव के रहने वाले शीशपाल विश्नोई और नागौर तहसील के कंवलीसर निवासी हीरालाल विश्नोई को गिरफ्तार करते हुए बरामद हुई स्मैक और स्विफ्ट कार को जब्त कर थाने लाया गया है. मामले में सामने आया है कि स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों में से निवासी दुगोली रविंद्र विश्नोई पाली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. अभी इसकी ड्यूटी पाली पुलिस लाइन में रिजर्व हुई थी.

यह भी पढ़ें: सोशल साइट्स पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार हुए चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. अब तक हुई पुलिस पूछताछ में आरोपियों की ओर से पकड़ी गई स्मैक झालावाड़ के इकलेरा से लानी बताई गई है. अब नशे की ये खेप वो जिले में कहां ले जा रहे थे और किसे सप्लाई करने वाले थे. इसका खुलासा होना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.