नागौर. जिला पुलिस ने अकिब ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री मामले में सफलता मिलने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि हत्या के 4 महीने बाद उसने मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी साथी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का खुलासा नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है.
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि रात्रि गश्त की सजगता से पुलिस जवानों की मुस्तैदी के चलते मामले से जुड़े दो संदिग्ध से पूछताछ की तो इसका बड़ा खुलासा हुआ है. धनखड़ ने बताया कि मामले से जुड़े कोतवाली थाना इलाके के पीर बलक के राजू खान और पठानों के मोहल्ले के साजिद ने 19 अप्रैल 2020 को मृतक आकिब की रेकी करके रात्रि में आकिब अपने घर के बाहर गली में खड़े आकिब पर सिर पर बेस बॉल और बैट से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी.
पढ़ें- जयपुर: जमीन विवाद के चलते पुत्र ने किया पिता पर हमला, मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पठानों के मोहल्ले के साजिद की बहन के साथ मृतक आबिद का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जिसके चलते आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था और आकिब को उठाकर भेरुजी मंदिर के परिसर में बने कुएं में डाल दिया. वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने सुबह आकिब की तलाश की तो वह नहीं मिला, लेकिन आकिब के घर के पास भेरुजी मंदिर परिसर के बाहर उसकी चप्पल मिलने से आसपास इलाकों में छानबीन शुरू की गई. जिसके बाद कुएं से आकिब की लाश बरामद हुई थी.