नागौर. जिले की एक नगर परिषद व आठ नगर पालिका में आगामी 28 तारीख को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर नागौर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस की प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है. नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए साफ कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि हर गैर कानूनी गतिविधियों पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही निष्पक्ष निर्भीक चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. निकाय चुनाव को लेकर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियोें पर भी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही हथियार रखने वालों पर भी पुलिस प्रशासन
यह भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची जयपुर...
एसपी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इसके साथ ही पुलिस की ओर से पैदल मार्च भी निकाला जाएगा. नागौर नगर परिषद के साथ आठ नगर पालिकाओं के संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा है.