ETV Bharat / state

क्या यही प्यार है : प्रेमिका की सुसाइड के 3 दिन बाद ही प्रेमी ट्रेन के आगे कूदा...इस कदम से पहले वीडियो बनाकर कहा- जाति से नहीं, दिल से प्यार होता है - social media

प्रेमिका के सुसाइड करने से बेचैन एक प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला नागौर का है. यह कदम उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था. कहा कि प्रेमिका सपने में आई थी. मुझे उसके पास जाना है.

क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:01 PM IST

नागौर. दोनों में मोबाइल के जरिये प्यार हुआ था. लेकिन उनका मिलन तकदीर को मंजूर नहीं था. 29 जुलाई को प्रेमिका ने प्रेमी को बताए बिना ही सुसाइड कर लिया था. प्रेमी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया. जिस मोबाइल ने उन्हें मिलाया था, उसी मोबाइल से उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. कहा कि प्रेमिका सपने में आई थी. उसने मुझे बुलाया है. इसलिए जा रहा हूं उसके पास...

ये कहानी नागौर के मेड़ता रोड में जालसू इलाके की है. घनश्याम मेघवाल नाम था उसका. प्यार में पागल हुए इस प्रेमी ने रेण और जालसू स्टेशनों के बीच ट्रेन की पटरियों पर लेट कर जान दे दी. ट्रेन आई तो उसका सिर धड़ से अलग हो गया. ये खौफनाक कदम उठान से पहले उसने वहीं पटरियों के आस-पास बैठकर वीडियो बनाया था. उसने कहा कि इस मामले में न तो पुलिस केस किया जाए और न उसके परिजनों या प्रेमिका के परिजनों को परेशान किया जाए.

सुसाइड से पहले घनश्याम ने बनाया वीडियो

घनश्याम नागौर के ही दुदड़ास गांव का रहने वाला था. उसने मौत की जगह भी अपनी प्रेमिका के गांव के पास ही चुनी थी. मौत से पहले उसने इत्मिनान से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में उसने बताया कि वे मोबाइल के जरिये ही उनका प्यार हुआ. उसने कहा कि प्रेमिका उसके सपने में आई थी.

पढ़ें- कोटा स्टेट हाईवे पर बेकाबू कार नाले में गिरी, दो युवकों की मौत...ग्रामीणों ने दो को बचाया, एक अब भी लापता

वह उसके पास जा रहा है. उसने कहा कि बड़ी मुश्किल से तीन दिन निकाले हैं, मैं बिना किसी दबाव के अपनी जान दे रहा हूं, मेरी मौत के बाद मेरे या मेरी प्रेमिका के घर वालों को परेशान न किया जाए. न ही किसी तरह का पुलिस केस किया जाए. उसने अपनी और प्रेमिका की जातियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रेम जाति से नहीं, दिल से किया जाता है.

फोन पर हुआ था प्यार

घनश्याम ने इस वीडियो में अपनी प्रेम कहानी भी सुनाई. कहा कि कुछ समय पहले ही उन दोनों का प्यार मोबाइल के जरिए हुआ था. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे बिना बताए ही अपनी जान दे दी. इसलिए वह भी उसके पास जा रहा है. उसने कहा कि मेरे मरने के बाद हाथ का ब्रेसलेट और अंगुठी संभाल कर घर में रखना. लव यू दोस्तों...

घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रेन को रवाना किया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

नागौर. दोनों में मोबाइल के जरिये प्यार हुआ था. लेकिन उनका मिलन तकदीर को मंजूर नहीं था. 29 जुलाई को प्रेमिका ने प्रेमी को बताए बिना ही सुसाइड कर लिया था. प्रेमी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया. जिस मोबाइल ने उन्हें मिलाया था, उसी मोबाइल से उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. कहा कि प्रेमिका सपने में आई थी. उसने मुझे बुलाया है. इसलिए जा रहा हूं उसके पास...

ये कहानी नागौर के मेड़ता रोड में जालसू इलाके की है. घनश्याम मेघवाल नाम था उसका. प्यार में पागल हुए इस प्रेमी ने रेण और जालसू स्टेशनों के बीच ट्रेन की पटरियों पर लेट कर जान दे दी. ट्रेन आई तो उसका सिर धड़ से अलग हो गया. ये खौफनाक कदम उठान से पहले उसने वहीं पटरियों के आस-पास बैठकर वीडियो बनाया था. उसने कहा कि इस मामले में न तो पुलिस केस किया जाए और न उसके परिजनों या प्रेमिका के परिजनों को परेशान किया जाए.

सुसाइड से पहले घनश्याम ने बनाया वीडियो

घनश्याम नागौर के ही दुदड़ास गांव का रहने वाला था. उसने मौत की जगह भी अपनी प्रेमिका के गांव के पास ही चुनी थी. मौत से पहले उसने इत्मिनान से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में उसने बताया कि वे मोबाइल के जरिये ही उनका प्यार हुआ. उसने कहा कि प्रेमिका उसके सपने में आई थी.

पढ़ें- कोटा स्टेट हाईवे पर बेकाबू कार नाले में गिरी, दो युवकों की मौत...ग्रामीणों ने दो को बचाया, एक अब भी लापता

वह उसके पास जा रहा है. उसने कहा कि बड़ी मुश्किल से तीन दिन निकाले हैं, मैं बिना किसी दबाव के अपनी जान दे रहा हूं, मेरी मौत के बाद मेरे या मेरी प्रेमिका के घर वालों को परेशान न किया जाए. न ही किसी तरह का पुलिस केस किया जाए. उसने अपनी और प्रेमिका की जातियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रेम जाति से नहीं, दिल से किया जाता है.

फोन पर हुआ था प्यार

घनश्याम ने इस वीडियो में अपनी प्रेम कहानी भी सुनाई. कहा कि कुछ समय पहले ही उन दोनों का प्यार मोबाइल के जरिए हुआ था. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे बिना बताए ही अपनी जान दे दी. इसलिए वह भी उसके पास जा रहा है. उसने कहा कि मेरे मरने के बाद हाथ का ब्रेसलेट और अंगुठी संभाल कर घर में रखना. लव यू दोस्तों...

घटना की सूचना मिलने पर मेड़ता रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रेन को रवाना किया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.