नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा के लिए उपचुनाव आगामी 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने की.
उपचुनाव से संबंधित निर्देश दिए...
बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने यादव को उपचुनाव को लेकर वर्तमान फीडबैक से अवगत कराया. साथ ही मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई. वहीं आने वाले दिनों में उपचुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए. दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मैनेजमेंट प्लान तैयार कर रही है.
रखी जाएगी विशेष निगरानी...
खींवसर विधानसभा के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. विधानसभा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की मंशा अनुरूप सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
एक हजार से अधिक कार्मिकों की तैनाती...
2 लाख 50 हजार 155 मतदाता अब खींवसर के अगले विधायक का चयन करेंगे. इस उपचुनाव में 264 मतदान केंद्रों पर 1 हजार 3 सौ से ज्यादा कार्मिक चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं, ताकि चुनावी व्यवस्था शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.