नागौर. एक निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को चौथे दिन भी मृतका का शव नहीं उठाया है. दोपहर तक परिजन और ग्रामीण अस्पताल में धरने पर ही बैठे रहे. जहां से वे शाम को कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे. अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की.
वहीं, प्रदेश की विधानसभा में भी यह मामला उठा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष की विशेष अनुमति से यह मामला सदन में उठाया. इस पर अध्यक्ष जोशी ने सरकार से शाम तक इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि अजमेर रेंज आईजी और संभागीय आयुक्त भी शाम तक नागौर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें : देश में एक विधान, एक संविधान बेहद जरूरी, मोदी सरकार के फैसले का स्वागत : बसपा विधायक
आंदोलनकारियों के साथ आईजी और संभागीय आयुक्त की बैठक के बाद इस मामले में कुछ हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल, आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि संबंधित कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी और मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : जिस अपार्टमेंट में रहते डीसीपी वेस्ट, उसी में 4 फ्लैटों के टूटे ताले
आपको बता दें कि शुक्रवार रात को निजी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा मृत मिली थी. परिजनों की रिपोर्ट पर कॉलेज संचालक व अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. अब परिजन कोतवाली थाने के स्टाफ को हटाने की मांग कर रहे हैं.