नागौर. जिले के छोटे से गांव नड़वा के रहने वाले वकील शैतान सिंह का इकलौता संतान (8) तनिष्क दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है. तनिष्क सिंह को इलाज के लिए एक इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. पिता ने बताया कि जब बेटा पांच महीने का था, तभी से उसकी परेशानी शुरू हो गई थी. जेके लोन अस्पताल के स्पेशलिस्ट ने देखा तो बता दिया कि तनिष्क एसएमए यानी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी की बीमारी से पीड़ित है. इलाज के लिए विदेश से एक इंजेक्शन मंगवाना पड़ेगा, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है.
पिता ने बताया कि तनिष्क सिंह आठ महीने का है, लेकिन अभी तक वह सहारा देने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता. यहां तक कि उसकी छाती की मांसपेशियों में इतनी ताकत भी नहीं कि वह अच्छे से पूरी सांस ले सके. ईश्वर ने उसे दिमाग दिया है, आवाज दी है, लेकिन एक जीन नहीं दिया. यह जीन शरीर में खास तरह का प्रोटीन बनाता है, जिससे शरीर की सारी मांसपेशियां चलती हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले, 4 मरीजों की मौत
फिलहाल मांसपेशियों को एक्टिव रखने के लिए फिजियोथेरेपी का सहारा ले रहे हैं. पिता ने बताया कि अभी तक तनिष्क को फिजियोथेरेपी और व्यायाम के बल पर हम कंट्रोल करके रखे हुए हैं, ताकि उसके शरीर की सभी मांसपेशियां एक्टिव रहें. रोजाना एक फिजियोथेरेपी घर पर आते हैं, एक घंटे का सेशन होता है. बाकी पूरे दिन में 4 से 5 घंटे हम लोग उसके शरीर की मांसपेशियों की एक्सरसाइज कराते हैं.