नागौर. मकराना शहर के लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के 6 पदों पर 31 अक्टूबर को मतदान होने हैं. जिसके लिए रविवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया की गई. इस दौरान दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए है. ऐसे में अब इन 6 पदों पर 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. वहीं, रविवार को उपाध्यक्ष पद से हैदर अली और कोषाध्यक्ष पद से मोहम्मद इमरान ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
नामांकन वापस लेने के समय के बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए. आगामी 31 अक्टूबर को संस्था के 10 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें. वहीं, मतों की गणना 1 नवंबर को की जाएगी. जबकि, चुनाव कन्वीनरों के द्वारा अब तक मतदान स्थल की घोषणा नहीं की गई है.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अब्दुल अजीज गहलोत और शखावत अली गैसावत में सीधा मुकाबला है. अजीज को गैस सिलेंडर, सखावत को हवाई जहाज चुनाव चिन्ह दिया गया है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद इकबाल गैसावत को बस, मोहम्मद सईद रान्दड़ को अलमारी, इमरान अहमद को तराजू और अब्दुल कयूम को घड़ी का चुनाव चिन्ह आवांटित किया गया है. साथ ही सचिव पद पर मोहम्मद सद्दाम सिसोदिया को जीप, हाजी मक्की गैसावत को पतंग, सलामुदिन उर्फ बाबूभाई को मोटरसाइकिल और मोहम्मद इब्राहिम को मशाल का चुनाव चिन्ह दिया गया है. इसके अलाव सहसचिव पद पर मोहम्मद सलीम उस्ता को गैस का चुल्हा, फरान अहमद रान्दड़ को उगता सूरज और मनोनीत पार्षद मुख्तार अहमद गहलोत को खजूर के पेड़ का चुनाव चिन्ह दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई को बनाया हथियार, मौसमी बीमारियों में आई कमी
वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर अब्दुल रहमान रान्दड़ को कलम, शहादत अली भाटी को ताला चाबी, मोहम्मद सलीम को छत पंखा, सगीर अहमद को टीवी और उप कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद सदीक रान्दड़ को चरखा, शफी मोहम्मद उर्फ बबलू गैसावत को हैंडपंप, पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ गनी सिसोदिया रेल का इंजन और मोहम्मद इरशाद को कप प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.