नागौर. जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके के डोबड़ी कलां गांव के पास एक खेत में शनिवार को नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. गर्मी के कारण से शव झुलसा हुआ था. नवजात को प्रसव के तुरंत बाद फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर गच्छीपुरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. नवजात के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गच्छीपुरा के डोबड़ी कलां गांव मे एक खेत मे नवजात का शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुचे. नवजात को कब और किसने फेंका इसका पता करने के लिए पुलिस आसपास के नर्सिंग होम और अस्पतालों में जांच कर रही है. इसके अलावा, इलाके में काम करने वाली आशा सहयोगनी व अन्य हेल्थ वर्कर्स से भी पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा की फिर फिसली जुबान...इस बार गहलोत को बताया 'माफिया'
फरार हिस्ट्रीशीटर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत अवैध शराब तस्करी व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. 4 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विनोद कुमार मीणा निवासी सलेदीपुरा थाना खंडेला को पुलिस ने पकड़ने में सफल रही है. खाटूश्यामजी पुलिस थाने की टीम द्वारा आरोपी को अचरोल चंदवाजी जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया.