नागौर. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालयों को निर्देश देकर महिला अत्याचार एवं दुष्कर्म के मामलों में कमी लाने और पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए जागरूकता अभियान 'आवाज' चलााया जा रहा है. इसी कड़ी में नागौर जिले की एसपी श्वेता धनखड़ ने मंगलवार को डीडवाना के पंचायत समिति सभागार में बैठक ली.
इस बैठक में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी के साथ एनसीसी कैडेट और महिला जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई. इस दौरान महिलाओं से एसपी श्वेता धनखड़ ने महिला सुरक्षा को लेकर सीधे सवाल-जवाब भी किए. महिलाओं ने भी एसपी के सामने खुलकर अपनी बात रखी और महिला अपराधों की रोकथाम और पीड़िताओं को न्याय दिलाने की प्रक्रिया के दौरान सामने आने वाली समस्याओं को एसपी के सामने रखा.
पढ़ें- दीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन
इस दौरान दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाले साइबर अपराधों को लेकर भी चर्चा की गई. 'आवाज' अभियान में पुलिस ग्राम विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर महिलाओं को जागरूक करने की दिशा में काम कर रही है.
एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि 'आवाज' अभियान के बैनर जिले के सभी कार्यालयों एवं थानों में लगाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत नागौर पुलिस द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा रहा है. उनमें जागरूकता लाई जा रही है. इस अभियान का मकसद महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी देना, जेंडर समानता का भाव पैदा करना और समाज में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करना है.