नागौर. जिले में निकाय चुनाव में 315 वार्डों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान छिटपुट बहस के बाद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नागौर जिले में पांच बजे तक 80% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके साथ ही 1070 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई.
लोगों ने उत्सवपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया. नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, SP स्वेता धनखड, ASP राजेश मीना ने जिले के मुंडवा, कुचेरा और डेगाना मेडता सिटी क्षेत्रों में वार्ड में मतदान का जायजा लिया और मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर शहर के माही दरवाजा बख्ता सागर स्कूल के पास भारी संख्या में भीड़ होने से पुलिस जाब्ते ने सड़क पर जाम लगाकर बैठे भीड को खदेड़ा दिया.
पढ़ें: 19 आरपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद ACB में हुआ चयन, 4 एसीबी अधिकारी रिलीव
जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक ने नागौर नगर परिषद के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. उन्होंने खासकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग का अवलोकन किया और कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करते हुए मतदान सुनिश्चित होना चाहिए