ETV Bharat / state

नागौरः सांसद हनुमान बेनीवाल ने 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर का किया लोकार्पण, कोरोना वॉरियर्स के काम को सराहा - राजस्थान न्यूज

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांसद कोटे से 50 लाख रुपए चिकित्सा उपकरण और अन्य संसाधनों के लिए दिए थे. इस राशि से खरीदे गए 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर का शुक्रवार को सांसद बेनीवाल ने लोकार्पण किया. ये वेंटिलेटर तीन पीएमओ अस्पताल और अन्य सीएचसी में भेजे जाएंगे.

Nagaur News, Rajasthan News
सांसद हनुमान बेनीवाल ने पोर्टेबल वेंटिलेटर का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:56 PM IST

नागौर. सांसद कोष से जिले के अस्पतालों में दिए जाने वाले 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर का शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीसीएमओ कार्यालय में लोकार्पण किया. ये 11 वेंटिलेटर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भेजे जाएंगे.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पोर्टेबल वेंटिलेटर का किया लोकार्पण

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि कोरोना काल की शुरुआत में उन्होंने सांसद कोष से 50 लाख रुपए चिकित्सा विभाग को चिकित्सा संसाधन और अन्य उपकरण खरीद के लिए दिए थे. इसी राशि से नागौर सीएमएचओ ऑफिस ने 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर खरीदे हैं. ये वेंटिलेटर बैट्री से भी संचालित होते हैं जो 6 घंटे तक का बैकअप देती है. ऐसे में रिमोट एरिया या बिजली गुल होने की स्थिति में भी ये काम करेंगे.

सांसद बेनीवाल ने बताया कि ये वेंटिलेटर लाडनूं, कुचामन, डीडवाना, जायल, मेड़ता, मौलासर, डेगाना, नावां, मकराना, परबतसर और कुचेरा अस्पताल में भेजे जाएंगे. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री भी खरीदी गई है. साथ ही इस मौके पर बेनीवाल ने ये भी कहा कि कोरोना काल में नागौर में जिस मुस्तैदी से कोरोना वारियर्स ने सेवाएं दी हैं, वो काबिले तारीफ है.

पढ़ेंः ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?

इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल और सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने फीता काटकर वेंटिलेटर का लोकार्पण किया. सीएमएचओ ऑफिस की ओर से सांसद बेनीवाल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने सांसद को बुके भेंट किए. वहीं, सांसद बेनीवाल ने पोर्टेबल वेंटिलेटर के संचालन के संबंध में जानकारी भी ली. इस दौरान पुराना अस्पताल भवन में अर्बन डिस्पेंसरी स्थायी रूप से शुरू करवाने को लेकर सांसद बेनीवाल ने सीएमएचओ से जानकारी मांगी और भरोसा दिलाया कि इस संबंध में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

नागौर. सांसद कोष से जिले के अस्पतालों में दिए जाने वाले 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर का शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीसीएमओ कार्यालय में लोकार्पण किया. ये 11 वेंटिलेटर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भेजे जाएंगे.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पोर्टेबल वेंटिलेटर का किया लोकार्पण

सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि कोरोना काल की शुरुआत में उन्होंने सांसद कोष से 50 लाख रुपए चिकित्सा विभाग को चिकित्सा संसाधन और अन्य उपकरण खरीद के लिए दिए थे. इसी राशि से नागौर सीएमएचओ ऑफिस ने 11 पोर्टेबल वेंटिलेटर खरीदे हैं. ये वेंटिलेटर बैट्री से भी संचालित होते हैं जो 6 घंटे तक का बैकअप देती है. ऐसे में रिमोट एरिया या बिजली गुल होने की स्थिति में भी ये काम करेंगे.

सांसद बेनीवाल ने बताया कि ये वेंटिलेटर लाडनूं, कुचामन, डीडवाना, जायल, मेड़ता, मौलासर, डेगाना, नावां, मकराना, परबतसर और कुचेरा अस्पताल में भेजे जाएंगे. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री भी खरीदी गई है. साथ ही इस मौके पर बेनीवाल ने ये भी कहा कि कोरोना काल में नागौर में जिस मुस्तैदी से कोरोना वारियर्स ने सेवाएं दी हैं, वो काबिले तारीफ है.

पढ़ेंः ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?

इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल और सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने फीता काटकर वेंटिलेटर का लोकार्पण किया. सीएमएचओ ऑफिस की ओर से सांसद बेनीवाल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने सांसद को बुके भेंट किए. वहीं, सांसद बेनीवाल ने पोर्टेबल वेंटिलेटर के संचालन के संबंध में जानकारी भी ली. इस दौरान पुराना अस्पताल भवन में अर्बन डिस्पेंसरी स्थायी रूप से शुरू करवाने को लेकर सांसद बेनीवाल ने सीएमएचओ से जानकारी मांगी और भरोसा दिलाया कि इस संबंध में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.