नागौर. हनुमान बेनीवाल के नागौर में चल रहे धरने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन गए हैं. उन्हें सांसद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. उन्हें धरना बंद कर उस बेकसूर के घर जाना चाहिए जो घटना में मारा गया है. गहलोत ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बंजारा बस्ती पर कार्रवाई हुई है. अब बेनीवाल नागौर और राजस्थान को बख्शें.
बता दें कि नागौर के ताऊसर में बंजारों की ढाणी को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली करवाने गई टीम पर हमला हुआ. उसके बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में चल रहे धरने पर अशोक गहलोत ने कहा कि अब वे विधायक नहीं रहे हैं. वह एक सम्मानित सांसद हैं. उन्हें उसी तरीके से व्यवहार करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि सबको पता है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बारे में किस तरीके की टिप्पणियां करते थे. अब वह सांसद बन चुके हैं तो उनका व्यवहार भी वैसा ही होना चाहिए. जिससे नागौर में हनुमान बेनीवाल की गरिमा बनी रहे.
यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: शेखावटी के लाल ने 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
साथ ही गहलोत ने कहा कि बिना इशू के मामले को इशू बनाकर सरकार पर दबाव डालना कोई अच्छी परंपरा नहीं है. बंजारा बस्ती पर जो कार्रवाई की गई वह हाईकोर्ट के आदेश के बाद उस समय की गई जब कोर्ट के आदेशों का कंटेम्प्ट हो रहा था. इस कार्रवाई में एक ड्राइवर की जान चली गई जो बेकसूर था. अब जिस तरीके से बेनीवाल इस मामले में धरना दे रहे हैं. यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की बात हो गई है. उन्होंने कहा कि जिसने लोकसभा में सांसद की शपथ ली हो. उसका व्यवहार इस तरह का नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें. भादो अमावस्या पर आज देशभर से आए प्रवासी कुलदेवियों को लगाएंगे धोक
मुख्यमंत्री ने हनुमान बेनीवाल से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अब राजस्थान और नागौर को बख्शते हुए धरने से उठना चाहिए. जो निर्दोष इस कार्रवाई में मारा गया है. उसके घर जाना चाहिए. एक बेकसूर इस पूरे मामले में मारा गया. उसकी चिंता किसी को नहीं है और लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है.