नागौर. जिले में मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका के लिए 16 नवंबर को हुए निकाय चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को होगी. बता दें कि जिले की डीडवाना नगर पालिका में 40 वार्ड के लिए भाजपा के 32 और कांग्रेस के 38 उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीं मकराना नगर परिषद के लिए 55 वार्ड में 313 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया मकराना और डीडवाना दोनों ही निकायों में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी. इसके साथ ही मकराना में 3 अतिरिक्त एसडीएम और डीडवाना में दो अतिरिक्त एसडीएम व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
वहीं डीडवाना और मकराना में अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि डीडवाना नगरपालिका में कुल 40 हजार 903 मतदाताओं में से 31 हजार मतदाताओं ने शहरी क्षेत्र में सरकार बनाने के लिए मतदान किया. जिसमें 15 हजार 801 महिलाएं और 15 हजार 198 पुरुष शामिल है, वहीं एक थर्ड जेंडर ने भी वोट किया है.
पढ़ेंः नागौर: मकराना नगर परिषद के 313 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, मतगणना की तैयारियां पूरी
बता दें कि मकराना नगर परिषद में कुल 60 हजार 282 मतदाता हैं, जिसमें 50 हजार 372 मतदाताओं ने मतदान करके शहरी क्षेत्र में अपनी सरकार बनाने के लिए मतदान किया. जिसमें 24 हजार 326 महिलाएं 26 हजार 046 पुरुष मतदाता ने मतदान किया. बता दें कि मकराना और डीडवाना में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि मकराना और डीडवाना में जनता किसके सिर पर जीत का सहरा बांधती है.