नागौर. प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर नागौर जिला पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरतने के लिए अपने जवानों को निर्देश दिए हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 जिले से जितनी भी सीमाएं लगती है उन सभी सीमाओं को मजबूती से सील कर दिया गया है.
इतना ही नहीं नागौर जिला मुख्यालय की तमाम सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. जो 16 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उन सभी को भी बंद करने की कवायद शुरू हो चुकी है. साथ ही नागौर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में विशेष नाकाबंदी लगाई गई है .वहीं प्रत्येक चेक प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी है.
पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन को लेकर जिले की पुलिस को सख्त आदेश जारी करते हुए बीकानेर, पाली, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर और चूरू जिलों की के बॉर्डर पर 15 थानों का विशेष नाकेबंदी पॉइंट स्थापित किए हैं. साथ ही नागौर की सीमा में प्रवेश करते 750 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं 200 वाहनों को जब्त करते हुए MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
नागौर जिले के अलग-अलग चिकित्सालयों में बने आइसोलेशन वार्ड में 339 जने वर्तमान में भर्ती हैं. जिन पर चिकित्सा महकमे निगरानी रखे हुए हैं. बाहरी राज्य और अन्य जिलों से आए 3737 लोगों की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वहीं क्वॉरेंटाइन पेशेंट जो की स्कूल और डेडीकेट 7187 लोगों को रखा गया है.
बाहरी जिलों में तैनात पुलिस के जवान और छुट्टी पर आए सैनिकों की भी सेवाएं नागौर जिले में पुलिस के द्वारा ली जा रही है. साथ ही एनसीसी कैडेट की सेवाएं भी उपयोग में लिया जा रहा है. जो पुलिस मित्र हैं उनको भी इस कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में याद किया जा रहा है.