नागौर. कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई राज्यों और शहरों में फंसे पर प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन बुधवार को नागौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. लॉकडाउन के चलते फंसे 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन तेलंगाना के लिगापली रेलवे स्टेशन से जयपुर होते हुए नागौर पहुंची. वहीं रेलवे स्टेशन पर नागौर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मेडिकल स्टाफ और रेलवे पुलिस मौजूद रहीं.
वहीं नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तेलंगाना के कई जिलों में फंसे नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची. जिसमें नागौर उपखंड के 98 प्रवासी मजदूर, डेगाना के 55 मजदूर, डीडवाना के 20, जायल के 117 , मेड़ता के 38, मूंडवा के 72, खींवसर के 12, कुचामन के 5, लाडनूं के 14, मकराना के 32, नावां के 7 परबतसर के 12, रिया बड़ी के 17 और अन्य 64 प्रवासी मजदूर मौजूद थे. जिनके पहुंचने पर मेडिकल टीमों ने थर्मल स्क्रैनिंग की. उसके बाद मुख्यालय के निर्देश अनुसार रोडवेज की बसों में बैठाया गया.
ये पढ़ें- सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया का ट्रांजिट कैंप का दौरा, व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
इस के साथ नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों को विशेष पुलिस जाप्ते के बीच रोडवेज बसों के जरिए उपखंड मुख्यालय भेजा गया है. वहीं उन्होंने बताया की ट्रेन से आए यात्रियों का स्वागत जिला प्रशासन ने भोजन के पैकेट देखकर किया. इसी के साथ जिला प्रशासन ने सभी को घरों तक भेजने के लिए रोडवेज बसों की विशेष व्यवस्था कराई.