नागौर. जिले की डीडवाना नगर पालिका के चुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस ने 40 में से 25 वार्ड में जीत हासिल कर साफ बहुमत हासिल किया है. जबकि पिछले चुनाव में 16 सीट जीतने वाली भाजपा इस बार महज पांच सीट पर सिमटकर रह गई. वहीं 10 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.
साफ बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस का चेयरमैन बनना तय है. हालांकि, अभी यह तय होना बाकी है कि चेयरमैन किसे बनाया जाएगा. चुनाव के लिए मतदान होने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भूमिगत हैं. नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: माउंटआबू में 25 मिनट के अंदर मतगणना पूरी, जानिए कहां किसके सिर चढ़ा सिरमौर
वहीं कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद डीडवाना विधायक चेतन डूडी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नीतियों के समर्थन में जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि चेयरमैन कौन बनेगा. इसका फैसला पार्टी आलाकमान और जीते हुए पार्षद करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े हुए काम करना, उनकी प्राथमिकता रहेगी.