नागौर. राज्यसभा के सांसद राजेंद्र गहलोत नागौर जिले के दौरे पर रहे. गहलोत के नागौर पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. गहलोत ने इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
वहीं, गहलोत ने प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव में वसुंधरा राजे की दूरियां और पोस्टर हटाने को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मीयों के सवाल पर भी जवाब दिया. गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे सीनियर लीडर हैं इसके साथ ही पार्टी की ओर से उन्हें स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर कुछ भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, लेकिन उनमें कोई सच्चाई नहीं है. आने वाले दिनों में वसुंधरा राजे इस चुनाव में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार करती हुई नजर आएंगी.
गहलोत ने कहा कि प्रदेश की तीनों सीटों पर राज्य सरकार भले ही अपने सत्ता बल का प्रयोग कर चुनाव जीतने का सपना संजोए रखी हो, लेकिन जनता राज्य सरकार के 2 साल के शासन को देख चुकी है. ऐसे में इस बार उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा की ही जीत होगी. सांसद गहलोत ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर सांसद गहलोत ने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से हाशिए पर आ चुकी है. यही वजह है कि यहां पर जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के साथ भी धोखा किया. उन्होंने जिस तरह से सत्ता में आने से पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वह वादा सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया. ऐसे में प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.