नागौर. लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खुलने को लेकर जहां सरकार को सोशल मीडिया पर आमजन के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं नागौर के करीम नगर में शराब के ठेके के विरोध में मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि वे किसी भी हाल में वहां ठेका नहीं खुलने देंगी.
शुक्रवार को करीमनगर के लोगों ने मोहल्ले के बीच में शराब की दुकान का विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी मौजूद रहीं. विरोध करने वाली महिलाओं का कहना है कि वे किसी भी हाल में वहां शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी. चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े.
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले शराब की दुकान नहीं थी. नई लॉटरी निकलने के बाद बड़ली मोहल्ले की शराब की दुकान को यहां शिफ्ट किया गया है. अब यहां दुकान खुलने के कारण दिनभर शराबियों का जमघट लगा रहता है. कई शराबी तो वहीं शराब पीकर गिर जाते हैं. इससे मोहल्ले की शांति भंग हो रही है. साथ ही महिलाओं का भी घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला
विरोध करने वाले लोगों का तर्क है कि एक तरफ स्कूल है और दूसरी तरफ हनुमान मंदिर है. ऐसे में नियमों के हिसाब से यहां शराब ठेका नहीं खोला जा सकता, लेकिन नियमों को ताक में रखकर यहां शराब की दुकान का आवंटन कर दिया गया है. फिलहाल, प्रदर्शनकारी मोहल्लेवासियों ने शराब की दुकान को बंद करवा दिया है. साथ ही इन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस जगह से शराब की दुकान नहीं हटवाई गई, तो वे लोग आंदोलन तेज करेंगे.