नागौर. जिला मुख्यालय व आसपास के गांवों में हुई तूफानी बारिश ने कहर बरपाया है. शहर के खत्रीपुरा इलाके में तेज आंधी के बीच अचानक मोबाइल टावर गिर गया. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. इसके इतर शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए तो वहीं कई जगहों पर बिजली के पोल टूटने से भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है.
छत पर गिर गया मोबाइल टावर - शहर के खत्रीपुरा स्थित एक मोबाइल टावर तेज हवाओं के बीच एक मकान की छत पर आ गिरा. ऐसे में टावर के गिरने से घर को खासा नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से टीम के सदस्यों ने बातचीत भी की.
इसे भी पढ़ें - डूंगरपुरवासियों को मिली गर्मी से राहत, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
शहर में कई जगह गिरी घरों की छत - शहर में आए आंधी तूफान में कई जगह घरों की छत गिर गई. हालांकि, कहीं से भी जनहानि की कोई सूचना नहीं है. वहीं, शहर के लोढ़ा का चौक स्थित एक मकान का पूरा का पूरा छज्जा तूफान की जद में आने से गिर गया.
इसे भी पढ़ें - बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के बीच कई जगह गिरे ओले
शहर भर में गिरे सैकड़ों पेड़ - तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश में शहर भर के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ टूट गए. जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया. इससे यातायात प्रभावित हुई. साथ ही शहर के अंदरुनी इलाकों में पेड़ गिरे से कई गाड़ियों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं, तूफान के बाद कंट्रोल रूम भी एक्टिव हो गया और टीमें शहर भर में राहत सेवाओं में लग गई.