ETV Bharat / state

नावां पहुंचने पर विधायक विजयसिंह चौधरी का जोरदार स्वागत,बोले-जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे - Rajasthan Hindi News

नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयसिंह चौधरी निर्वाचित होने के बाद पहली बार नावां आगमन पर क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

विधायक विजयसिंह चौधरी का जोरदार स्वागत
विधायक विजयसिंह चौधरी का जोरदार स्वागत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 8:16 PM IST

कुचामनसिटी. नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह चौधरी के चुनाव जीतने के बाद पहली बार नावां पहुंचने पर समर्थकों ने जोरदार स्वागात किया. इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शहर के जोगियों के आसान में आयोजित सभा में विजय सिंह चौधरी ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की मतदान के दिन लोगों ने जो उनपर विश्वास व्यक्त किया है उस पर वो खरे उतरेंगे और शहर के विकाश को गति देंगे. विधायक विजय सिंह ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होने का जनता को विश्वास दिलाया.

नागौर जिले की सीमा भारीपुरा में विधायक चौधरी का भव्य स्वागत कर जुलूस के साथ सैकड़ों गाड़ियां व लोग रवाना हुए. चौसला गोविंदी राजास में लोगों ने माला व साफा पहनाकर नए विधायक का स्वागत किया. विधायक विजय सिंह चौधरी का नमक रिफाइनरी संचालकों ने अपनी इकाई के बाहर स्वागत किया. शहर के सांभर चौराहा बालिका विद्यालय चौराहे, पुराने बस स्टैंड हॉस्पिटल के सामने व जोगियो के आसान स्थित सभा स्थल के समीप भी लोगों ने नए विधायक का स्वागत किया.

पढ़ें:'70 साल तक देश को गरीब दिखाया गया, अब PM मोदी विकसित भारत दुनिया को दिखाना चाहते हैं' : CM भजनलाल

गोयल साल्ट के संचालक राजेश गोयल ने विधायक विजय सिंह चौधरी को लड्डू से तौलकर स्वागत किया. चिकित्सालय के सामने पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वाति बंसल व उनके परिवार ने मंच पर स्वागत कर कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरित किए. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी उपाध्यक्ष ललित माटोलिया पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर पार्षद महेश कुमावत गोपाल सिंह मंगल शर्मा आनंदीलाल कुमावत किरण छापोला प्रतिनिधि जगदीश छापोला सरपंच जैसाराम किरडोलिया, लक्ष्मण बराला कुचामन पवन शर्मा चौसला सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत कर विजय सिंह को बधाई दी.

कुचामनसिटी. नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह चौधरी के चुनाव जीतने के बाद पहली बार नावां पहुंचने पर समर्थकों ने जोरदार स्वागात किया. इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शहर के जोगियों के आसान में आयोजित सभा में विजय सिंह चौधरी ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की मतदान के दिन लोगों ने जो उनपर विश्वास व्यक्त किया है उस पर वो खरे उतरेंगे और शहर के विकाश को गति देंगे. विधायक विजय सिंह ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होने का जनता को विश्वास दिलाया.

नागौर जिले की सीमा भारीपुरा में विधायक चौधरी का भव्य स्वागत कर जुलूस के साथ सैकड़ों गाड़ियां व लोग रवाना हुए. चौसला गोविंदी राजास में लोगों ने माला व साफा पहनाकर नए विधायक का स्वागत किया. विधायक विजय सिंह चौधरी का नमक रिफाइनरी संचालकों ने अपनी इकाई के बाहर स्वागत किया. शहर के सांभर चौराहा बालिका विद्यालय चौराहे, पुराने बस स्टैंड हॉस्पिटल के सामने व जोगियो के आसान स्थित सभा स्थल के समीप भी लोगों ने नए विधायक का स्वागत किया.

पढ़ें:'70 साल तक देश को गरीब दिखाया गया, अब PM मोदी विकसित भारत दुनिया को दिखाना चाहते हैं' : CM भजनलाल

गोयल साल्ट के संचालक राजेश गोयल ने विधायक विजय सिंह चौधरी को लड्डू से तौलकर स्वागत किया. चिकित्सालय के सामने पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वाति बंसल व उनके परिवार ने मंच पर स्वागत कर कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरित किए. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी उपाध्यक्ष ललित माटोलिया पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर पार्षद महेश कुमावत गोपाल सिंह मंगल शर्मा आनंदीलाल कुमावत किरण छापोला प्रतिनिधि जगदीश छापोला सरपंच जैसाराम किरडोलिया, लक्ष्मण बराला कुचामन पवन शर्मा चौसला सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत कर विजय सिंह को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.