ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल पहुंचे कुचामन, धरने पर बैठे परिजनों से की वार्ता, बेनीवाल ने साधा सरकार पर निशाना

राणासर डबल मर्डर के खिलाफ आज चौथे दिन भी मृतकों के परिजनों एव समर्थकों का कुचामन पुलिस थाने के बाहर जारी है. आज कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल धरनास्थल पर पहुंचे परंतु लोग अपनी मांग पर अडिग हैं.

Minister Govind Meghwal
कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:22 PM IST

कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल पहुंचे कुचामन

कुचामनसिटी : राणासर डबल मर्डर मामले में कुचामन पुलिस थाने के बाहर लोगों एवं परिजनों का धरना आज चौथे दिन भी जारी है. आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल धरना स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ साथ धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की. मंत्री मेघवाल ने परिजनों से दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की. साथ ही कहा कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा पुलिस तकनीकी रूप से अपनी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा पाएगी. इसके बाद मंत्री गोविंद मेघवाल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की. इस दौरान उनके साथ नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन के साथ भी मौजूद रहे. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने में पहुंचे और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि परिजनों से उनकी वार्ता हुई है. उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की है ताकि इसके बाद पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर सके. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. अन्य मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि मामले की सीबीआई जांच और मृतक के आश्रितों को एक एक करोड रुपए देने के बारे में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही मंत्री मेघवाल ने उम्मीद जताई की जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा.

पढ़ें राणासर में हाइवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बैठे धरने पर, सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि बीते 28 अगस्त की रात में राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर देर रात अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं तीसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया था. ग्रामीणों ने युवकों को गाड़ी से जबरन कुचलकर मारने के आरोप लगाए हैं. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया और शवों को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार परिजनों की इच्छा पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा सकता है. इस घटना के खुलासे के बाद से ही मृतकों के परिजन व अन्य लोगों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है. इसलिए लगभग 86 घंटा बीत जाने के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है

बेनीवाल ने दी सांत्वनाः सांसद हनुमान बेनीवाल कुचामन पहुंचे और राणासर के पास दो युवकों की कुचलकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे उनके परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान जंगलराज बनता जा रहा है. उसी का परिणाम है कि अपराध में राजस्थान एक नंबर पर आ गया है. उन्होने कहा कि नेताओं के संरक्षण के कारण अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के लगभग पांच साल में जिस तरह रेप, हत्या, गैंगवार बढ़ा है, उससे साफ हो गया है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेनीवाल ने कहा कि कुचामन की राणासर में जिस तरह से बदमाशों ने दो युवकों को कुचल कुचलकर हत्या कर दी, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है. विधायक नारायण बेनीवाल और इंदिरा बावरी भी धरने में मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल पहुंचे कुचामन

कुचामनसिटी : राणासर डबल मर्डर मामले में कुचामन पुलिस थाने के बाहर लोगों एवं परिजनों का धरना आज चौथे दिन भी जारी है. आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल धरना स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ साथ धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की. मंत्री मेघवाल ने परिजनों से दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की. साथ ही कहा कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा पुलिस तकनीकी रूप से अपनी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा पाएगी. इसके बाद मंत्री गोविंद मेघवाल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की. इस दौरान उनके साथ नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन के साथ भी मौजूद रहे. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने में पहुंचे और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि परिजनों से उनकी वार्ता हुई है. उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की है ताकि इसके बाद पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर सके. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. अन्य मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि मामले की सीबीआई जांच और मृतक के आश्रितों को एक एक करोड रुपए देने के बारे में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. साथ ही मंत्री मेघवाल ने उम्मीद जताई की जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा.

पढ़ें राणासर में हाइवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बैठे धरने पर, सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि बीते 28 अगस्त की रात में राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर देर रात अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं तीसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया था. ग्रामीणों ने युवकों को गाड़ी से जबरन कुचलकर मारने के आरोप लगाए हैं. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया और शवों को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार परिजनों की इच्छा पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा सकता है. इस घटना के खुलासे के बाद से ही मृतकों के परिजन व अन्य लोगों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है. इसलिए लगभग 86 घंटा बीत जाने के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है

बेनीवाल ने दी सांत्वनाः सांसद हनुमान बेनीवाल कुचामन पहुंचे और राणासर के पास दो युवकों की कुचलकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे उनके परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान जंगलराज बनता जा रहा है. उसी का परिणाम है कि अपराध में राजस्थान एक नंबर पर आ गया है. उन्होने कहा कि नेताओं के संरक्षण के कारण अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के लगभग पांच साल में जिस तरह रेप, हत्या, गैंगवार बढ़ा है, उससे साफ हो गया है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बेनीवाल ने कहा कि कुचामन की राणासर में जिस तरह से बदमाशों ने दो युवकों को कुचल कुचलकर हत्या कर दी, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है. विधायक नारायण बेनीवाल और इंदिरा बावरी भी धरने में मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.