नागौर. भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. शुक्रवार को नागौर में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. नागौर में प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आयोजित हुई इस बैठक में प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिले के हर बूथ तक जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों को सरकारी की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देंगे.
मंत्री ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिले के सभी बूथों तक जाएगा. इस दौरान विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री उर्मिला योगी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा मौजूद रहे. यादव ने इस अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान वह सांगठनिक कार्य है जिसके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ तक जाकर पार्टी को मजबूत करेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाएंगे.
उन्होंने बताया की इसके लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रभार वाले जिला में जाकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव कल देर रात नागौर पहुंच गए थे. आज सुबह सर्किट हाउस में सलामी गार्ड के साथ ही उनके कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई. प्रारंभ में उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया सहित जिला विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों से बैठक ली और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियाओं नीति रिपोर्ट लेते हुए सख्ती से इन पर कार्य करने के निर्देश दिए.