मकराना (नागौर). कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी इन दिनों काफी एक्टिव है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल टीम का गठन कर गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के जांच के निर्देश दिए. जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम पुलिया फाटक स्थित रेलवे बाउंड्री में रह रहे गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
पढ़ेंः कोटा में Corona संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका से मचा हड़कंप, सील किया गया इलाका
जांच के दौरान एकाद लोग बीमार मिले, जिन्हें परामर्श देते हुए दवाइयां दी गई. साथ ही मकराना क्षेत्र में आ रहे प्रवासी नागरिकों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिसका नागरिकों को पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए. मेडिकल टीम की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जांच भी समय-समय पर की जा रही है और उन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें- नागौर जिले की सीमाएं सील, प्रवेश कर चुके लोगों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के स्कूल में होगा ठहराव
डॉ प्रदीप ने बताया कि मकराना में अब तक कोरोना महामारी का एक भी संग्दिध नहीं मिला है और ना ही कोरोना जैसे किसी व्यक्ति में लक्षण पाए गए हैं. इसलिए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आप अपने घरों में स्वस्थ और सुरक्षित रहें.