नागौर. जिले में वार्डपंच और सरपंच की सीटों का आरक्षण एसडीओ निर्धारित करेंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों और प्रधानों की सीटों की लॉटरी जिला कलक्टर निकालेंगे. नागौर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर सरपंचों और वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी आगामी 16 दिसम्बर से उपखंड मुख्यालयों पर निकाली जाएगी.
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर निर्धारित स्थान पर 16 दिसम्बर से सुबह 11 बजे से पंचायती राज संस्थाओं की लॉटरी निकालने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलक्टर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर को जायल, मेड़ता, लाडनूं, नावां और खींवसर पंचायत समिति की लॉटरी सम्बन्धित उपखंड अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में निकाली जाएगी.
पढ़ेंः संसद में म्हारा सांसद : हनुमान बेनीवाल और राहुल कस्वा ने सदन में उठाए ये मुद्दे
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को मूण्डवा पंचायत समिति की नागौर उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय में और रियांबड़ी, कुचामन, डीडवाना और मकराना चायत समिति की सम्बन्धित उपखंड अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालयों में लॉटरी निकाली जाएगी. 18 दिसम्बर को डेगाना, नागौर और परबतसर पंचायत समिति की सम्बन्धित एसडीएम द्वारा उनके कार्यालय में और मौलासर पंचायत समिति की डीडवाना एसडीएम द्वारा उनके कार्यालय में निकाली जाएगी.
इसी तरह 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर द्वारा पंचायत समिति सदस्य, प्रधान और जिला परिषद सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी प्रक्रिया में भी सभी विधायकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों मौजूद रहेगे.
दूसरी पंर पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव ईवीएम से करवाने की राज्य निर्वाचन आयोग की योजना पर पानी फिरता दिख रहा है. आयोग इस बार भी पंच-सरपंचों के चुनाव मतपत्र से करवाएगा. वहीं अन्य राज्यों से आई ईवीएम में से 20 प्रतिशत खराब होने से केवल पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ईवीएम से होंगे.
पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव जनवरी और फरवरी में होंगे. तब-तक दूसरी ईवीएम की व्यवस्था करना संभव नहीं है. इस कारण आयोग दो पदों पर मतपत्र से चुनाव करवाने की तैयारी में जुटा है. ऐसे में इस बार पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में हर प्रकार के साधन (मतपत्र, सिंगल पोस्ट-सिंगल वोट ईवीएम, मल्टी पोस्ट-सिंगल वोट ईवीएम) का इस्तेमाल होगा.