ETV Bharat / state

Loot in Didwana kuchaman : महिला को बेहोश कर बदमाशों ने गहने लूटे, खेत की बाड़ी में आग लगाकर हुए फरार - Rajasthan Hindi news

डीडवाना-कुचामन में बदमाशों ने महिला को बेहोश कर उसके गहने लूटकर फरार हो गए. इसके बाद खेत की बाड़ी में आग लगाकर फरार हो गए.

Loot in Didwana kuchaman
Loot in Didwana kuchaman
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 5:25 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

डीडवाना-कुचामन. क्षेत्र के ग्राम हिराणी मोड़ पर एक खेत में बदमाशों ने एक महिला को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश महिला के गहने लूटकर ले गए. घटना में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है. इसके बाद खेत की बाड़ में आग लगाकर भाग गए, जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हुए. खेत में बेहोश पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

बेहोश कर गहने लेकर फरार : कुचामन सिटी थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि महिला को खेत में अकेली देखकर अज्ञात बदमाश उसके पास पहुंचे थे. मोहिनी देवी नाम की इस महिला को पहले बदमाशों ने बातों में उलझाया और फिर मौका देखकर रुमाल पर बेहोश करने वाला रसायन डाला और उसे सुंघा दिया. इसके बाद महिला के हाथ-पांव बांध दिए और उसके पास से गहने खींचकर निकाल लिए. इस दौरान बदमाशों को अंदेशा हुआ की कोई आ रहा है तो उन्होंने बचने के लिए खेत की बाड़ में आग लगा दी.

पढ़ें. लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश

खेत में गए तो बेहोश मिली महिला : मौके पर ग्रामीण पहुंचे और 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीण जब खेत में गए तो महिला बेहोश हालत में मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की संपूर्ण जानकारी ली. महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया और उसका इलाज करवाया. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है. पुलिस आसपास से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच कर रही है.

पुलिस ने क्या कहा...

डीडवाना-कुचामन. क्षेत्र के ग्राम हिराणी मोड़ पर एक खेत में बदमाशों ने एक महिला को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश महिला के गहने लूटकर ले गए. घटना में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है. इसके बाद खेत की बाड़ में आग लगाकर भाग गए, जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हुए. खेत में बेहोश पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

बेहोश कर गहने लेकर फरार : कुचामन सिटी थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि महिला को खेत में अकेली देखकर अज्ञात बदमाश उसके पास पहुंचे थे. मोहिनी देवी नाम की इस महिला को पहले बदमाशों ने बातों में उलझाया और फिर मौका देखकर रुमाल पर बेहोश करने वाला रसायन डाला और उसे सुंघा दिया. इसके बाद महिला के हाथ-पांव बांध दिए और उसके पास से गहने खींचकर निकाल लिए. इस दौरान बदमाशों को अंदेशा हुआ की कोई आ रहा है तो उन्होंने बचने के लिए खेत की बाड़ में आग लगा दी.

पढ़ें. लूट के इरादे से हथियार लेकर घर में घुसे बदमाश, घर वाले चिल्लाए तो भागे बदमाश

खेत में गए तो बेहोश मिली महिला : मौके पर ग्रामीण पहुंचे और 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीण जब खेत में गए तो महिला बेहोश हालत में मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की संपूर्ण जानकारी ली. महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया और उसका इलाज करवाया. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है. पुलिस आसपास से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.