हैदराबाद : शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं, इसमें कोई शक नहीं है. शाहरुख बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इतने लंबे करियर में शाहरुख खान ने एक से एक हिट फिल्म अपने नाम की है. इसमें शाहरुख के शुरुआती करियर की सुपरहिट फिल्म बाजीगर भी शामिल हैं. बाजीगर अपनी कहानी के साथ-साथ अपने गानों से भी हिट हुई है. फिल्म पार्टी सॉन्ग 'काली-काली आंखें' आज भी लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस गाने में शाहरुख खान और काजोल की डांस केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अब इस गाने से जुड़ी बड़ी दिलचस्प बात सामने आई है. काली-काली आंखें में शाहरुख ने जो कॉस्ट्यूम पहना है, वो किसी और नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान की इंटीरियर डिजाइनर और ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया था.
54 की हुईं गौरी खान
बता दें, आज 8 अक्टूबर को गौरी खान अपना 54वां बर्थडे मना रही हैं. शाहरुख और गौरी की लव-स्टोरी से उनके फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं. गौरी ने शाहरुख का हाथ तब थामा था, जब शाहरुख के पास, पैसा, बंगला और फेम कुछ भी दूर-दूर तक नहीं था. ऐसे में शाहरुख को गौरी ने बुरे और अच्छे दोनों फेज में आज तक सपोर्ट किया है. गौरी आज एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ने शाहरुख खान के कपड़े भी डिजाइन किए हैं. गौरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुद यह बताया था.
गौरी खान ने कुछ समय पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने ही फिल्म बाजीगर के सॉन्ग काली-काली आंखें में शाहरुख खान ने पहने कॉस्ट्यूम को तैयार किया था. गौरी खान ने इस गाने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.
इस पोस्ट के शेयर कर गौरी खान ने लिखा था, मुझे आज भी यकीन हीं होता कि 90 के दशक में मैंने ये लुक तैयार किया था, हैंड प्रिटेंड जींस, बुलेट बेल्ट, लेगवॉर्मर टी-शर्ट और रेड शर्ट'. बता दें, फिल्म बाजीगर के दौरान गौरी खान महज 20 साल की थीं और शाहरुख 25 साल के थे. गौरी ने सुपरस्टार हसबैंड की छह फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन किये हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, करण जौहर ने गौरी के डिजाइन किए कपड़ों पर सवाल उठाया, जिसके बाद गौरी ने फिर कभी ऐसा नहीं किया.