जयपुर. प्रदेश के मौसम में मानसून की विदाई के बाद भी एक बार फिर बदलाव के साथ बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. खास तौर पर बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर इस दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. आज से प्रदेश में एक कम सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग में मंगलवार- बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में रात्रि के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 8 और 9 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान पूरी राजस्थान की कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार 8 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. सोमवार को फुलियाकलां (भीलवाड़ा) में 7.0 मिलीमीटर , देलवाड़ा (राजसमंद) में 2.0 मिमी, जोधपुर (जोधपुर) में 24.0 एमएम और कहीं-कहीं पर 1 मि.मी. से कम बारिश दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: आज से असर दिखाएगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिए राजस्थान के मौसम पर क्या पड़ेगा असर
कई जगह न्यूनतम तापमान : प्रदेश में अब न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 20.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अंता में 21.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 21.7 डिग्री, सीकर 21.7 डिग्री ,अलवर 21.8 डिग्री और संगरिया में 22.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. जबकि गंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार 8 अक्टूबर को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में यलो अलर्ट जारी किया गया है.