ETV Bharat / state

नागौर: लॉकडाउन में गरीबों का गेहूं गबन करने वाले 14 राशन डीलरों का लाइसेंस रद्द

नागौर जिले में लॉकडाउन के बीच रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अब तक 14 राशन डीलरों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. इन डीलरों ने फर्जीवाड़ा कर गरीबों को मिलने वाले गेंहू में गबन किया था. बुधवार को विभाग ने 5 डीलरों के लाइसेंस निरस्त किए. साथ ही सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. नागौर में ऐसे 14 राशन डीलर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

ration dealers licence cancel, नागौर में राशन डीलर निरस्त
राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:14 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच देश में हर तबके के लोग लॉकडाउन झेल रहे हैं. ऐसे कठिन समय में गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब हो, इसके लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे मौके पर भी कालाबाजारी और भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं.

नागौर जिले में राशन डीलर के गरीबों को मिलने वाले गेंहू का गबन करने का मामला सामने आया है. ऐसे रसद विभाग ने अबतक 14 राशन डीलर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि रसद विभाग ने का मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए जांच की. जिसमें 9 राशन डीलरों के पहले ही लाइसेंस निरस्त किए जा चुके थें. वहीं विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 5 अन्य राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त किए है. इसके साथ ही इन डीलरों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.

ये पढ़ेंः नागौर: लॉकडाउन के दौरान 9 राशन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, FIR दर्ज


वहीं इसकको लेकर डीएसओ का कहना है कि बिना ओटीपी के इन्होंने फर्जी तरीके से कई लोगों के राशन कार्ड में गेंहू लेने का इंद्राज कर दिया और उनका गेंहू गबन किया है.ऐसे में इन सभी 14 राशन डीलर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

डीएसओ का यह भी कहना है कि आगे भी किसी डीलर के खिलाफ शिकायत आती है या जांच में जरा सी भी गड़बड़ी सामने आती है तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ेंः प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

इन डीलरों के लाइसेंस पहले हुए रद्द

बिखरनियां कलां के राशन डीलर मोहनराम, डेगाना की डीलर भगवती, गंठिया के बलदेवराम, मांडल जोधा के रमेशचंद, मांडल जोधा की मोहन कंवर, मांडल जोधा के जब्बर सिंह, निम्बड़ी कोठारिया के रामगोपाल, खाटू कलां के विजय कुमार, ओलादन के लोकेश कुमार,

बुधवार को रद्द हुए इनके लाइसेंस

सांजू के हनुमानराम, सांजू के बालाराम, सांजू के रामदेवराम, मांझी गांव के राशन डीलर दुर्गाराम और नागौर शहर के वार्ड 34 के राशन डीलर हरिकिशन. जांच में पाया गया कि इन्होंने गरीबों को मिलने वाले गेंहू का गबन किया है.

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच देश में हर तबके के लोग लॉकडाउन झेल रहे हैं. ऐसे कठिन समय में गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब हो, इसके लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे मौके पर भी कालाबाजारी और भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं.

नागौर जिले में राशन डीलर के गरीबों को मिलने वाले गेंहू का गबन करने का मामला सामने आया है. ऐसे रसद विभाग ने अबतक 14 राशन डीलर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि रसद विभाग ने का मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए जांच की. जिसमें 9 राशन डीलरों के पहले ही लाइसेंस निरस्त किए जा चुके थें. वहीं विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 5 अन्य राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त किए है. इसके साथ ही इन डीलरों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.

ये पढ़ेंः नागौर: लॉकडाउन के दौरान 9 राशन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, FIR दर्ज


वहीं इसकको लेकर डीएसओ का कहना है कि बिना ओटीपी के इन्होंने फर्जी तरीके से कई लोगों के राशन कार्ड में गेंहू लेने का इंद्राज कर दिया और उनका गेंहू गबन किया है.ऐसे में इन सभी 14 राशन डीलर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

डीएसओ का यह भी कहना है कि आगे भी किसी डीलर के खिलाफ शिकायत आती है या जांच में जरा सी भी गड़बड़ी सामने आती है तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ेंः प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

इन डीलरों के लाइसेंस पहले हुए रद्द

बिखरनियां कलां के राशन डीलर मोहनराम, डेगाना की डीलर भगवती, गंठिया के बलदेवराम, मांडल जोधा के रमेशचंद, मांडल जोधा की मोहन कंवर, मांडल जोधा के जब्बर सिंह, निम्बड़ी कोठारिया के रामगोपाल, खाटू कलां के विजय कुमार, ओलादन के लोकेश कुमार,

बुधवार को रद्द हुए इनके लाइसेंस

सांजू के हनुमानराम, सांजू के बालाराम, सांजू के रामदेवराम, मांझी गांव के राशन डीलर दुर्गाराम और नागौर शहर के वार्ड 34 के राशन डीलर हरिकिशन. जांच में पाया गया कि इन्होंने गरीबों को मिलने वाले गेंहू का गबन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.