मकराना (नागौर). माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इसके साथ ही उत्तीर्ण विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. छात्र छात्रा अपने परिचितों का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं मकराना शहर के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विद्यालयों के संस्था प्रधानों की ओर से स्वागत किया गया.
बता दें कि, शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना की छात्रा कुमकुम जांगिड़ ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. छात्रा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता प्रकट की. वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा. विद्यालय के स्टाफ ने छात्रा का मूंह मीठा करवाकर बधाई दी. विद्यालय के 17 छात्रो में से 12 प्रथम श्रेणी और 4 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
ये पढ़ें: RBSE: 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जयपुर की निकिता ने 97.80 अंक लाकर रचा इतिहास
इस मौके पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और नोडल प्रभारी अधिकारी शारदा प्रकाश गुप्ता ने विद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षण कार्य में किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, मकराना के इस सरकारी विद्यालय ने क्षेत्र की निजी स्कूलों को शिक्षण कार्य में पीछे छोड़ते हुए नए आयाम स्थापित किए हैं. जिसकी वजह से इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में होड मची हुई है. शाला में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की संख्या इस बात का प्रमाण है.
ये पढ़ें:RBSE: 12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी, 94.49 फीसदी रहा परिणाम
बता दें कि, इस वर्ष विद्यालय का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा. उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान के दौरान व्याख्याता उगमा राम बडारडा, मेवाराम, कैलाश चन्द चौधरी, दुर्गा प्रसाद व्यास, महेश चन्द्र सोनी, रामदेव पारीक,धनाराम, मांगीलाल, हंसराज, कैलाश चन्द विश्नोई, हीराराम सोहू, दशरथ गौड़, योगेश कुमार जिंदल, रामेश्वर डूडी, चैन सिंह, उगमा राम कड़वा आदि उपस्थित रहें.