ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से दिया टिकट...बीजेपी में जाने की हो रही थी चर्चा - congress

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 19 नाम शामिल हैं. सूची में डॉ. ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है.

ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से दिया टिकट
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 2:33 AM IST

नागौर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 19 नाम शामिल हैं. सूची में डॉ. ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है.

इस बार कांग्रेस में सबसे ज्यादा जिस सीट पर पेच फंसा वह थी नागौर सीट. क्षेत्र के राजनीतिक मिर्धा परिवार के बीच इस सीट के लिए चली जोर आजमाइश में बाजी डॉ. ज्योति मिर्धा के हाथ लगी है. ज्योति पहले भी नागौर से सांसद रह चुकी हैं.

कांग्रेस की पहली सूची के प्रत्याशियों के नाम

जोधपुर से वैभव गहलोत.

बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह.

जालौर-सिरोही से रतन देवासी.

उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा.

बांसवाड़ा से ताराचंद भगौरा.

चित्तौडगढ़ से गोपाल सिंह ईड़वा.

कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल.

चुरू से रफीक मंडेलिया.

झुंझुनूं से श्रवण कुमार.

सीकर से सुभाष महरिया.

जयपुर से ज्योति खण्डेलवाल.

अलवर से जितेन्द्र सिंह.

भरतपुर से अविजीत कुमार जाटव.

करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव.

दौसा से सविता मीणा.

टोंक-सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा.

नागौर से ज्योति मिर्धा.

पाली से बद्रीराम जाखड़.

गौरतलब हो कि गुरुवार देर रात लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की सूची जारी की गई. वहीं दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीइसी) की बैठक फिर से बुलाई गई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर एक बार फिर मंथन किया गया. इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व की और इन नामों पर हरी झंडी दे दी गई.


नागौर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 19 नाम शामिल हैं. सूची में डॉ. ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है.

इस बार कांग्रेस में सबसे ज्यादा जिस सीट पर पेच फंसा वह थी नागौर सीट. क्षेत्र के राजनीतिक मिर्धा परिवार के बीच इस सीट के लिए चली जोर आजमाइश में बाजी डॉ. ज्योति मिर्धा के हाथ लगी है. ज्योति पहले भी नागौर से सांसद रह चुकी हैं.

कांग्रेस की पहली सूची के प्रत्याशियों के नाम

जोधपुर से वैभव गहलोत.

बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह.

जालौर-सिरोही से रतन देवासी.

उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा.

बांसवाड़ा से ताराचंद भगौरा.

चित्तौडगढ़ से गोपाल सिंह ईड़वा.

कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल.

चुरू से रफीक मंडेलिया.

झुंझुनूं से श्रवण कुमार.

सीकर से सुभाष महरिया.

जयपुर से ज्योति खण्डेलवाल.

अलवर से जितेन्द्र सिंह.

भरतपुर से अविजीत कुमार जाटव.

करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव.

दौसा से सविता मीणा.

टोंक-सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा.

नागौर से ज्योति मिर्धा.

पाली से बद्रीराम जाखड़.

गौरतलब हो कि गुरुवार देर रात लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की सूची जारी की गई. वहीं दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीइसी) की बैठक फिर से बुलाई गई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर एक बार फिर मंथन किया गया. इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व की और इन नामों पर हरी झंडी दे दी गई.


Intro:Body:

Jyoti Mirdha was given ticket from Nagaur by Congress 



ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से दिया टिकट...बीजेपी में जाने की हो रही थी चर्चा



जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 19 नाम शामिल हैं. सूची में डॉ. ज्योति मिर्धा को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है.

इस बार कांग्रेस में सबसे ज्यादा जिस सीट पर पेच फंसा वह थी नागौर सीट. क्षेत्र के राजनीतिक मिर्धा परिवार के बीच इस सीट के लिए चली जोर आजमाइश में बाजी डॉ. ज्योति मिर्धा के हाथ लगी है. ज्योति पहले भी नागौर से सांसद रह चुकी हैं.

कांग्रेस की पहली सूची के प्रत्याशियों के नाम

जोधपुर से वैभव गहलोत.

बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह.

जालौर-सिरोही से रतन देवासी.

उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा.

बांसवाड़ा से ताराचंद भगौरा.

चित्तौडगढ़ से गोपाल सिंह ईड़वा.

कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा.

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल.

चुरू से रफीक मंडेलिया.

झुंझुनूं से श्रवण कुमार.

सीकर से सुभाष महरिया.

जयपुर से ज्योति खण्डेलवाल.

अलवर से जितेन्द्र सिंह.

भरतपुर से अविजीत कुमार जाटव.

करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव.

दौसा से सविता मीणा.

टोंक-सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा.

नागौर से ज्योति मिर्धा.

पाली से बद्रीराम जाखड़.

गौरतलब हो कि गुरुवार देर रात लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की सूची जारी की गई. वहीं दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीइसी) की बैठक फिर से बुलाई गई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर एक बार फिर मंथन किया गया. इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व की और इन नामों पर हरी झंडी दे दी गई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.