रेनवाल. कस्बे के नजदीकी गांव नागौर जिले की नावां तहसील के मीण्डा पंचायत में जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित घोषित हुए हैं. शुक्रवार देर रात 12 बजे घोषित हुए चुनाव नतीजों में जोगेन्द्र ने राजेन्द्र लुहाच को 1133 वोटों से पराजित किया. 8744 मतों वाली पंचायत में कुल 6643 वोट पड़े. जिनमें जोगेन्द्र को 3047 मत मिले. जबकि राजेन्द्र को 1914 वोट ही प्राप्त हुए.
वहीं इससे पूर्व यहां शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मीण्डा पंचायत में सरपंच का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था. इस पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. वहीं मतदान के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. पूरे दिन 8 मतदान बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं.
यह भी पढ़ें : जोधपुर : बालेसर में 76.52 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान का समय शाम 5 बजे तक का था. लेकिन लंबी कतारें होने की वजह से कई मतदाताओं का मतदान के लिए करीब आठ बजे तक नंबर आ पाया. मतगणना के बाद नवनिर्वाचित सरपंच जोगेन्द्र ने युवा शक्ति को जीत का श्रेय दिया.