ETV Bharat / state

रेनवाल : मीण्डा पंचायत से जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित, 1133 वोटों से हुए विजयी - Renwal news

रेनवाल के नजदीकी नागौर जिले की मीण्डा पंचायत के चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आया. यहां जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित हुए. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय ग्रामीणों और खासकर युवाओं को दिया.

Jogendra Takar Sarpanch elected from Minda Panchayat, minda nagaur panchayat election,  minda panchayat election, मीण्डा पंचायत चुनाव, मीण्डा नागौर पंचायत चुनाव, रेनवाल न्यूज
मीण्डा पंचायत से जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:37 AM IST

रेनवाल. कस्बे के नजदीकी गांव नागौर जिले की नावां तहसील के मीण्डा पंचायत में जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित घोषित हुए हैं. शुक्रवार देर रात 12 बजे घोषित हुए चुनाव नतीजों में जोगेन्द्र ने राजेन्द्र लुहाच को 1133 वोटों से पराजित किया. 8744 मतों वाली पंचायत में कुल 6643 वोट पड़े. जिनमें जोगेन्द्र को 3047 मत मिले. जबकि राजेन्द्र को 1914 वोट ही प्राप्त हुए.

मीण्डा पंचायत से जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित

वहीं इससे पूर्व यहां शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मीण्डा पंचायत में सरपंच का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था. इस पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. वहीं मतदान के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. पूरे दिन 8 मतदान बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं.

यह भी पढ़ें : जोधपुर : बालेसर में 76.52 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदान का समय शाम 5 बजे तक का था. लेकिन लंबी कतारें होने की वजह से कई मतदाताओं का मतदान के लिए करीब आठ बजे तक नंबर आ पाया. मतगणना के बाद नवनिर्वाचित सरपंच जोगेन्द्र ने युवा शक्ति को जीत का श्रेय दिया.

रेनवाल. कस्बे के नजदीकी गांव नागौर जिले की नावां तहसील के मीण्डा पंचायत में जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित घोषित हुए हैं. शुक्रवार देर रात 12 बजे घोषित हुए चुनाव नतीजों में जोगेन्द्र ने राजेन्द्र लुहाच को 1133 वोटों से पराजित किया. 8744 मतों वाली पंचायत में कुल 6643 वोट पड़े. जिनमें जोगेन्द्र को 3047 मत मिले. जबकि राजेन्द्र को 1914 वोट ही प्राप्त हुए.

मीण्डा पंचायत से जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित

वहीं इससे पूर्व यहां शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मीण्डा पंचायत में सरपंच का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था. इस पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. वहीं मतदान के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला. पूरे दिन 8 मतदान बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं.

यह भी पढ़ें : जोधपुर : बालेसर में 76.52 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदान का समय शाम 5 बजे तक का था. लेकिन लंबी कतारें होने की वजह से कई मतदाताओं का मतदान के लिए करीब आठ बजे तक नंबर आ पाया. मतगणना के बाद नवनिर्वाचित सरपंच जोगेन्द्र ने युवा शक्ति को जीत का श्रेय दिया.

Intro:रेनवाल कस्बे के नजदीकी गांव नावंा तहसील के मींडा पंचायत में जोगेन्द्र ताकर सरपंच निर्वाचित घोषित हुए। देर रात 12बजे हुए घाेषित चुनान नतीजाे में जोगेन्द्र ने राजेन्द्र लुहाच को 1133वोटो से पराजित किया। 8744 मतों वाली पंचायत में कुल 6643 वोट गिरे जिनमें जोगेन्द्र को 3047 मत मिले जबकि राजेन्द्र को 1914 वोट ही प्राप्त हुए।Body:मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मींडा पंचायत में सरपंच का पद ओबीसी के लिए आरक्षित हुआ था,
जिसमें छह उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। मतदान के लिए ग्रामीणों में
खासी जागरूकता देखी गई। पूरे दिन आठ मतदान बूथ पर लंबी लाईने लगी रही। Conclusion:मतदान का समय शाम पांच बजे तक का था लेकिन लंबी लाईने होने की वजह से कई
मतदाताओं का आठ बजे तक नंबर अाया। वही जीत पर नवनिर्वाचित सरपंच ने युवा शक्ति काे जीत का शेर्य दिया। तथा ग्रामीणाे काे जाे भी अधूरे काम है उनकाे पूर्ण करने का भराेसा दिलाया।
विजूयल व बाईट
बाईट- मींडा पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच जोगेन्द्र ताकर।

ईटीवी टीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल जयपुर की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.