नागौर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को नागौर के रतन बहन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को नागौर पुलिस के कमांडो की ओर से आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा और DYSP विजेता जाखड़, रतन बेन स्कूल की प्रधानाचार्य और योगा प्रशिक्षक और छात्राओं ने शिरकत की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में आत्मरक्षा के गुर का नए साल से पूरे नागौर जिले में आगाज किया जा रहा है.
नागौर जिले की बालिका, स्कूली छात्रा और ग्रहणी को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऐसे आयोजनों से बालिकाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. आज की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है. बालिका देश के भविष्य के निर्माण में सहायक है. स्वयं मजबूत बनेगी तो देश मजबूत बनेगा. आत्मरक्षा के लिए सबसे पहले स्वयं की आत्मविश्वास जगाना है. स्वयं की रक्षा स्वयं को करनी पड़ती है. इसके लिए अब नागौर जिला पुलिस की ओर से बालिका, स्कूल छात्रा और ग्रहणी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है.
पढ़ें- नागौर में अनूठा प्रदर्शनः लावारिस गोवंश के गले में तख्तियां लटकाकर लोगों ने जताया विरोध
कार्यक्रम में बालिकाओं को जुडो, कराटे, योगा मार्शल आर्ट और अन्य तरीकों के उपयोग से बालिका, स्कूल छात्रा और ग्रहणी को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. इसे लिए जिन्हें एक विशेष फॉर्म भरना होगा.