ETV Bharat / state

पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने PHED अधिकारियों को ओढ़ाई चुनरी, गहलोत के मंत्री बोले- ये भाजपा की नौटंकी है - प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई

वन एवं पर्यावरण मंत्री मंगलवार को नागौर कलेक्ट्रेट में बैठक ले रहे थे. ठीक इसी वक्त पेयजल किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने हनुमानबाग इलाके में पीएचईडी अधिकारियों को चुनरी ओढ़ाकर विरोध जताया. मीडिया ने इस पर सवाल किया तो मंत्री ने इसे भाजपा की नौटंकी बताकर पल्ला झाड़ लिया.

पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने PHED अधिकारियों को ओढ़ाई चुनरी
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:38 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय पर पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को पीएचईडी अधिकारियों पर फुट पड़ा. हनुमानबाग इलाके में समस्या समाधान शिविर में पहुंचे सहायक अभियंता आरआर शर्मा और जेईएन माणकचन्द को महिलाओं ने चुनरी ओढ़ाकर विरोध जताया.

पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने PHED अधिकारियों को ओढ़ाई चुनरी

खास बात यह है कि ठीक इसी समय प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इसमें भी पानी का मुद्दा ही छाया रहा. वे जब मीटिंग से बाहर आए और मीडिया ने पानी की किल्लत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नागौर में पानी की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है. यह सब भाजपा की नौटंकी है.

ऐसे में जब पेयजल किल्लत और महिलाओं के प्रदर्शन के बारे में विश्नोई से सवाल किया गया तो बजाय पानी की कमी के कारण नागौर के बदतर हालात पर बोलने या कोई समाधान करने के उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की नौटंकी है. उन्होंने कहा कि नागौर में सब ठीक है. पानी की सप्लाई ठीक है. लेकिन नागौर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. यहां आए दिन लोग पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं. अब या तो जिले के प्रभारी मंत्री को जिले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. या फिर वे जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.

नागौर. जिला मुख्यालय पर पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को पीएचईडी अधिकारियों पर फुट पड़ा. हनुमानबाग इलाके में समस्या समाधान शिविर में पहुंचे सहायक अभियंता आरआर शर्मा और जेईएन माणकचन्द को महिलाओं ने चुनरी ओढ़ाकर विरोध जताया.

पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने PHED अधिकारियों को ओढ़ाई चुनरी

खास बात यह है कि ठीक इसी समय प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इसमें भी पानी का मुद्दा ही छाया रहा. वे जब मीटिंग से बाहर आए और मीडिया ने पानी की किल्लत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नागौर में पानी की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है. यह सब भाजपा की नौटंकी है.

ऐसे में जब पेयजल किल्लत और महिलाओं के प्रदर्शन के बारे में विश्नोई से सवाल किया गया तो बजाय पानी की कमी के कारण नागौर के बदतर हालात पर बोलने या कोई समाधान करने के उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की नौटंकी है. उन्होंने कहा कि नागौर में सब ठीक है. पानी की सप्लाई ठीक है. लेकिन नागौर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. यहां आए दिन लोग पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं. अब या तो जिले के प्रभारी मंत्री को जिले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. या फिर वे जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.

Intro:वन एवं पर्यावरण मंत्री मंगलवार को नागौर कलेक्ट्रेट में बैठक ले रहे थे। ठीक इसी वक्त पेयजल किल्लत से गुस्साई महिलाओं ने हनुमानबाग इलाके में पीएचईडी अधिकारियों को चुनरी ओढ़ाकर विरोध जताया। मीडिया ने इस पर सवाल किया तो मंत्री ने इसे भाजपा की नौटंकी बताकर पल्ला झाड़ लिया।Body:नागौर. जिला मुख्यालय पर पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को पीएचईडी अधिकारियों पर फुट पड़ा। हनुमानबाग इलाके में समस्या समाधन शिविर में पहुंचे सहायक अभियंता आरआर शर्मा और जेईएन माणकचन्द को महिलाओं ने चुनरी ओढाकर विरोध जताया। खास बात यह है कि ठीक इसी समय प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इसमें भी पानी का मुद्दा ही छाया रहा। वे जब मीटिंग से बाहर आए और मीडिया ने पानी की किल्लत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नागौर में पानी की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है। यह सब भाजपा की नौटंकी है। Conclusion:पेयजल किल्लत और महिलाओं के प्रदर्शन के बारे में जब नागौर दौरे पर आए जिले के प्रभारी और प्रदेश की गहलोत सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई से सवाल किया गया तो बजाय पानी की कमी के कारण नागौर के बदतर हालात पर बोलने या कोई समाधान करने के उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की नौटंकी है। उन्होंने कहा कि नागौर में सब ठीक है। पानी की सप्लाई ठीक है। लेकिन नागौर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। यहां आए दिन लोग पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। अब या तो जिले के प्रभारी मंत्री को जिले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। या फिर वे जानबूझकर अनजान बन रहे हैं।
.......
बाइट- सुखराम विश्नोई, प्रभारी मंत्री, नागौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.