नागौर. जिला मुख्यालय पर पानी की किल्लत से गुस्साई महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को पीएचईडी अधिकारियों पर फुट पड़ा. हनुमानबाग इलाके में समस्या समाधान शिविर में पहुंचे सहायक अभियंता आरआर शर्मा और जेईएन माणकचन्द को महिलाओं ने चुनरी ओढ़ाकर विरोध जताया.
खास बात यह है कि ठीक इसी समय प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इसमें भी पानी का मुद्दा ही छाया रहा. वे जब मीटिंग से बाहर आए और मीडिया ने पानी की किल्लत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नागौर में पानी की किल्लत जैसी कोई बात नहीं है. यह सब भाजपा की नौटंकी है.
ऐसे में जब पेयजल किल्लत और महिलाओं के प्रदर्शन के बारे में विश्नोई से सवाल किया गया तो बजाय पानी की कमी के कारण नागौर के बदतर हालात पर बोलने या कोई समाधान करने के उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की नौटंकी है. उन्होंने कहा कि नागौर में सब ठीक है. पानी की सप्लाई ठीक है. लेकिन नागौर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. यहां आए दिन लोग पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं. अब या तो जिले के प्रभारी मंत्री को जिले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. या फिर वे जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.