ETV Bharat / state

नागौर में भारी बारिश, स्कूल में पानी भरने से फंसे बच्चे - meteorological alert in Nagaur

नागौर जिले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक भारी बारिश का दौर जारी रहा. मकराना में सरकारी स्कूल में पानी भरने से स्टाफ और बच्चे फंस गए. जबकि परबतसर इलाके के भादवा गांव में एक घर की छत पर फंसे परिवार को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई. भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई. पुलिसकर्मियों को गाड़ी की छत पर चढ़ना पड़ा.

Heavy rains in Nagaur
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:12 PM IST

परबतसर (नागौर). जिले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक अधिकांश इलाकों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. भारी बारिश के कारण मकराना और परबतसर इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

नागौर में भारी बारिश

तेज बरसात से मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया. बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. हालांकि, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार सुबह कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था. इधर परबतसर का खारिया तालाब और पीरजी का नाका बांध लबालब हो गया है. भादवा गांव में एक मकान की छत पर परिवार के लोग फंसे होने की सूचना के बाद वहां बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया.

पढ़ेंः नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई. पुलिस के जवानों ने गाड़ी की छत पर बैठकर जान बचाई. इधर भादवा गांव में एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य मे लगी हुई है.
इसके साथ ही जिले के बाकी हिस्सों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहा.

परबतसर (नागौर). जिले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक अधिकांश इलाकों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. भारी बारिश के कारण मकराना और परबतसर इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

नागौर में भारी बारिश

तेज बरसात से मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया. बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. हालांकि, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार सुबह कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था. इधर परबतसर का खारिया तालाब और पीरजी का नाका बांध लबालब हो गया है. भादवा गांव में एक मकान की छत पर परिवार के लोग फंसे होने की सूचना के बाद वहां बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया.

पढ़ेंः नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई. पुलिस के जवानों ने गाड़ी की छत पर बैठकर जान बचाई. इधर भादवा गांव में एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य मे लगी हुई है.
इसके साथ ही जिले के बाकी हिस्सों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहा.

Intro:नागौर जिले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक भारी बारिश का दौर जारी रहा। मकराना में सरकारी स्कूल में पानी भरने से स्टाफ और बच्चे फंस गए। जबकि, परबतसर इलाके के भादवा गांव में एक घर की छत पर फंसे परिवार को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई। पुलिसकर्मियों को गाड़ी की छत पर चढ़ना पड़ा।Body:नागौर. भाद्रपद महीने की शुरुवात में ही नागौर जिले में भारी बारिश की झड़ी लगी है। शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक जिले के अधिकांश इलाकों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण मकराना और परबतसर इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेज बरसात से मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया। बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। हालांकि, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार सुबह कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। लेकिन फिर भी इस स्कूल में बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।
इधर, परबतसर का खारिया तालाब और पीरजी का नाका बांध लबालब हो गया है। भादवा गांव में एक मकान की छत पर परिवार के लोग फंसे होने की सूचना के बाद वहां बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया है। भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई। पुलिस के जवानों ने गाड़ी की छत पर बैठकर जान बचाई। इधर, भादवा गांव में एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य मे लगी हुई है।Conclusion:इसके साथ ही जिले के बाकी हिस्सों में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। नागौर शहर में भी कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इसके चलते सरकारी विभागों के कर्मचारियों, पुलिस और चिकित्साकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.