परबतसर (नागौर). जिले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक अधिकांश इलाकों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. भारी बारिश के कारण मकराना और परबतसर इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
तेज बरसात से मकराना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया. बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. हालांकि, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार सुबह कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था. इधर परबतसर का खारिया तालाब और पीरजी का नाका बांध लबालब हो गया है. भादवा गांव में एक मकान की छत पर परिवार के लोग फंसे होने की सूचना के बाद वहां बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया.
पढ़ेंः नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
भादवा जा रही पुलिस की गाड़ी भी पानी के तेज बहाव में फंस गई. पुलिस के जवानों ने गाड़ी की छत पर बैठकर जान बचाई. इधर भादवा गांव में एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य मे लगी हुई है.
इसके साथ ही जिले के बाकी हिस्सों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहा.