कुचामन सिटी. कुचामन थाने के रसाल गांव में रविवार रात को हरिराम बाबा की बगीची के महाराज मोहनदास की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. सोमवार सुबह जब आसपास के लोग महाराज के कमरे में गए तो वारदात का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन चौधरी, पूर्व सरपंच भगवान सिंह राठौड़ और जवानाराम दहिया ने इसकी सूचना कुचामन थाने को दी.
इसके बाद कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुचामन के राजकीय अस्पताल भेज दिए. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया लूट के मकसद से हत्या होने की आशंका है. वहीं, मृतक महाराज मोहनदास के हाथ पांव बंधे हुए थे. फिलहाल मौके पर एफएसएल और एमओबी की टीमें पहुंची हैं. साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.
-
अत्यंत दुःखद !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुचामन के रसाल गांव स्थित हरिराम बाबा बगीची के संत श्री मोहनदास जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई है। पिछले साढ़े चार वर्षों में संत समाज पर लगातार हमले कांग्रेस सरकार की निकृष्ट नीति का परिणाम है। साधु-संतों की हत्या का ये पाप गहलोत सरकार के सिर पर है।
मेरा…
">अत्यंत दुःखद !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 14, 2023
कुचामन के रसाल गांव स्थित हरिराम बाबा बगीची के संत श्री मोहनदास जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई है। पिछले साढ़े चार वर्षों में संत समाज पर लगातार हमले कांग्रेस सरकार की निकृष्ट नीति का परिणाम है। साधु-संतों की हत्या का ये पाप गहलोत सरकार के सिर पर है।
मेरा…अत्यंत दुःखद !
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 14, 2023
कुचामन के रसाल गांव स्थित हरिराम बाबा बगीची के संत श्री मोहनदास जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई है। पिछले साढ़े चार वर्षों में संत समाज पर लगातार हमले कांग्रेस सरकार की निकृष्ट नीति का परिणाम है। साधु-संतों की हत्या का ये पाप गहलोत सरकार के सिर पर है।
मेरा…
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Crime News : साली से विवाह करने की जिद में जीजा ने साले पर किया जानलेवा हमला, उदयपुर ले जाते समय मौत
वहीं, रसाल के सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन चौधरी ने बताया कि उन्हें इस घटना की सोमवार सुबह सूचना मिली. साथ ही उन्हें बताया गया कि महाराज मोहनदास का शव खून से लथपथ अवस्था में हरिराम बाबा की बगीची में पड़ा है और उनके हाथ पांव बंधे हैं. इसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी थाने को दिए. उन्होंने कहा कि महाराज मोहनदास बगीची में पिछले 14 साल से रहकर सेवा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप