नागौर. राजस्थान के चुनावी समर में उतर चुके प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला जारी है. खींवसर सीट से आरएलपी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को अपना नामाकंन दाखिल किया. खींवसर में नामाकंन दाखिल करने से पहले हनुमान बेनीवाल ने नागौर में सभा की. इस सभा में बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को आड़े लिया.
हनुमान बेनीवाल हेलिकॉप्टर से जयपुर से नागौर पहुंचे, जहां उन्होंने नामाकंन सभा को संबोधित किया. बेनीवाल ने नागौर में सभा के बाद खींवसर जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. खींवसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी को कोई आदमी नहीं मिला इस कारण मेरा ही आदमी ले गए और मेरे सामने चुनाव मैदान में उतार दिया. बता दें कि बीजेपी ने खींवसर में आरएलपी से बीजेपी में शामिल हुए रेवतराम डांगा को चुनाव मैदान में उतारा है. बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा के जुबानी हमलों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनकी बयानबाजी अब दो-तीन दिन में शांत हो जाएगी.
स्थानीय नेताओ का रहा जमावड़ा: नागौर में आयोजित हुई हनुमान बेनीवाल की इस नामाकंन रैली में आरएलपी के स्थानीय नेताओं का जमावड़ा रहा. हनुमान बेनीवाल ने नामांकन सभा के दौरान कहा कि वह एक और जगह से चुनाव लड़ सकते हैं और आज रात में तय करेंगे की वह दूसरी कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे .बेनीवाल ने कहा कि हालांकि यह अभी तय नहीं है ,लेकिन वो दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं . बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे का ऐलान होगा.