नागौर. मूंडवा स्थित वीर तेजा महिला शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव में राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिला के शिक्षित हो जाने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है.
वहीं कलराज मिश्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत नम्बर दे रहे हैं. कलराज मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षा पर आधारित है. यह संस्थान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगा. दो दशक पहले स्थापित इस संस्थान की स्थापना बगैर किसी भेदभाव के इसका संचालन हो रहा है. हर वर्ग की गरीब और जरूरतमंद बालिकाओं के लिए संचालित इस संस्थान का आज एक विशेष महत्व है.
पढ़ें: जज्बे को सलाम : दो शिक्षिकाओं ने बेघर लोगों के लिए बनाए 150 घर
राज्यपाल ने कहा कि तेजाजी ने अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया. उसी लक्ष्य और आदर्शों को लेकर यह संस्थान संचालित हो रहे हैं. एक महिला शिक्षित हो जाती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिला को पुरुष के समान दर्जा देना, लेकिन अभी भी बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है. हमारे यहां प्राचीन काल से महिला शिक्षा का महत्व रहा है. महिलाओं को हमारे यहां देवी और शक्ति रूप में पूजा जाता है. भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं.
जहां स्त्रियों की पूजा, वहां देवता निवास करते हैं: राज्यपाल ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी, तो देश आगे बढ़ेगा और सशक्त होगा. बेटियां वरदान होती हैं, उनके जन्म लेने पर परिवार के लोग खुश रहते हैं. जहां स्त्रियों की पूजा की जाती है, वहां देवता निवास करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा से ही बदलाव लाया जा सकता है. महिला शिक्षा में गुणवत्ता की जिम्मेदारी महिला शिक्षकों पर है.