कुचामनसिटी. कुचामन सिटी थाना अन्तर्गत नारायणपुरा तिराहा के पास हुए सोना लूट मामले में अब तक खुलासा नहीं होने से स्वर्णकार समाज व व्यापारी वर्ग नाराज है. वहीं, सोमवार को स्वर्णकार समाज व व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां सभी उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि महावीर सोनी प्रोप्राइटर सिद्धी विनायक हाल मार्किंग सेन्टर व डावर टब सेन्टर की ओर से कुचामन सिटी थाने में बीते दिनों मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि उनकी फर्म सोने-चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करती है. उनकी और से जीएसटी बिल से खरीदा गया एक किलो सोना रामनारायण कोलकाता से लेकर वापस आ रहा था, तभी 21 सितंबर को रामनारायण ने प्रार्थी को बताया कि उसके साथ नारायणपुरा मोड़ पर लूट की घटना हुई. उसके बाद परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट दी और ये अंदेशा भी जताया कि रामनारायण मनगढ़त कहानी बना सकता है और हो सकता है कि सोना रामनारायण के पास ही हो. बावजूद इसके उक्त मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस कर्रवाई न होने से फर्म के साथ ही स्वर्णकार समाज के लोग खासा नाराज हैं.
पढ़ें : Dholpur Crime News: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार की नोक पर 2.25 लाख रुपए की लूट
सोने की लूट सवालों के घेरे में : ऐसे में इस मामले में जल्द खुलासे की मांग को लेकर सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा से मिले. इस दौरान उन्होंने समाज व व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. बता दें कि पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर यदि लूट की वारदातें होने लगी तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकेगा. वहीं, पीड़ित महावीर सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने से वो खासा परेशान हैं.