कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के दोजराज गणेश मंदिर रोड पर मारवाड़ हॉस्पिटल में रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन स्व. कानाराम चौधरी श्रृंगारी देवी खोखर सेवा समिति की ओर से किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों को चेक करवाने के लिए पहुंचे.
77 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन: नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से शाम तक किया गया. शिविर अपनी आंखों को चेक करवाने के लिए काफी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी. नि:शुल्क शिविर में कुल 205 मरीजों की आंखों को आधुनिक मशीनों के द्वारा जांचा गया. 205 मरीजों में से 77 मरीजों को नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया.
चयनित मरीजों का जयपुर में होगा ऑपरेशन: मारवाड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर सोहन चौधरी ने बताया की स्व. कानाराम चौधरी श्रृंगारी देवी खोखर सेवा समिति के तत्वाधान में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में सभी मरीजों की जांच आधुनिक मशीनों के द्वारा की गई है. जांच के बाद सभी चयनित मरीजों का ऑपरेशन जयपुर में आधुनिक मशीनों से नि:शुल्क किया जायगा. सभी मरीजों की खाने-पीने और आने-जाने की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी.