ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान, डीडवाना से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

डीडवाना से पूर्व मंत्री रहे युनुस खान ने शनिवार को समर्थकों के काफिले के साथ जन सेवा केंद्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. युनुस खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकने का भी ऐलान किया है.

Rajasthan assembly Election 2023
यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 9:46 PM IST

यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान

कुचामनसिटी. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. युनूस खान ने डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया है. यूनुस खान शनिवार को जयपुर से डीडवाना पहुंचे. पूर्व मंत्री का कुचामन से लेकर डीडवाना तक जगह-जगह स्वागत किया गया.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि इतने साल मुझे अपनी पार्टी में रखा. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी आभार जताया. यूनुस खान ने कहा कि उस पार्टी को बहुत भारी मन से आज मुझे छोड़ने का ऐलान करना पड़ा, क्योंकि यहां की स्थानीय जनता जो कि पिछले 25 साल से बीजेपी के कार्यकर्ताओं के रूप में मेरे साथ खड़ी है, उसी जनता का मेरे ऊपर दबाव भी था और आग्रह भी था.

पढ़ें:कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गुंजल और राखी बोले- बड़े नेताओं से मिला है निर्देश

उन्होंने कहा कि 6 नंवबर को डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यूनुस ने कहा कि अब ये मेरा टिकट जनता का है. अब चुनाव जनता वर्सेस वर्तमान विधायक जो कांग्रेस से हैं, उनसे है. मुझे विश्वास है कि जो लोग कांग्रेस के कुशासन से अत्याचार और अन्याय से दुखी हैं, वो सभी आने वाली 25 तारीख को वोट देकर अपना विश्वास जताएंगे. उन्होंने कहा कि 1998 से एक ही परिवार ने डीडवाना पर कब्जा कर रखा है, उस कब्जे को छुड़ाने का काम करेंगे. यूनुस खान ने कहा कि मैं जनता का आभारी हूं और जनता ने जो फैसला किया है मैं उस फैसले पर जनता के साथ खड़ा हूं.

यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान

कुचामनसिटी. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. युनूस खान ने डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया है. यूनुस खान शनिवार को जयपुर से डीडवाना पहुंचे. पूर्व मंत्री का कुचामन से लेकर डीडवाना तक जगह-जगह स्वागत किया गया.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि इतने साल मुझे अपनी पार्टी में रखा. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी आभार जताया. यूनुस खान ने कहा कि उस पार्टी को बहुत भारी मन से आज मुझे छोड़ने का ऐलान करना पड़ा, क्योंकि यहां की स्थानीय जनता जो कि पिछले 25 साल से बीजेपी के कार्यकर्ताओं के रूप में मेरे साथ खड़ी है, उसी जनता का मेरे ऊपर दबाव भी था और आग्रह भी था.

पढ़ें:कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गुंजल और राखी बोले- बड़े नेताओं से मिला है निर्देश

उन्होंने कहा कि 6 नंवबर को डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यूनुस ने कहा कि अब ये मेरा टिकट जनता का है. अब चुनाव जनता वर्सेस वर्तमान विधायक जो कांग्रेस से हैं, उनसे है. मुझे विश्वास है कि जो लोग कांग्रेस के कुशासन से अत्याचार और अन्याय से दुखी हैं, वो सभी आने वाली 25 तारीख को वोट देकर अपना विश्वास जताएंगे. उन्होंने कहा कि 1998 से एक ही परिवार ने डीडवाना पर कब्जा कर रखा है, उस कब्जे को छुड़ाने का काम करेंगे. यूनुस खान ने कहा कि मैं जनता का आभारी हूं और जनता ने जो फैसला किया है मैं उस फैसले पर जनता के साथ खड़ा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.