नागौर. जिले के मेड़ता में इलेक्ट्रिक की दुकान में बैटरी में ब्लास्ट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस (Fire Broke out in Shop after Battery Blast) गए. बैटरी में ब्लास्ट से दुकान में आग लग गई, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान में लोग काम कर रहे थे. इस दौरान बैटरी में बलास्ट हो गया. बैटरी के तेजाब से और पास ही पड़े पटाखों में आग लगने की वजह से चारों लोग झुलस गए. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को अजमेर रेफर कर दिया गया. वहीं, दुकान में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. चिकित्सकों के अनुसार सभी झुलसे हुए लोग गंभीर हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उनको अजमेर रेफर कर दिया गया है.
पढे़ं. राजस्थानः जोधपुर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर फटे, 4 लोग जिंदा जले...16 झुलसे
दुकान में रखे थे पटाखेः जिस दुकान में यह आग लगी वहां पटाखे भी रखे थे. बैटरी में (Battery Blast in Nagaur) आग लगने के बाद पटाखों ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि यह पटाखे शादियों के सीजन के लिए दुकान में रखे गए थे. पटाखों की संख्या ज्यादा होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया और उसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए.