नागौर. जिले के चिमरानी गांव के पास सोमवार को दो ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसके कारण दोनों वाहनों ने आग पकड़ ली. आग इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर के चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वह जिंदा जल गया, जबकि दो लोग झुलस गए. फिलहाल, दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस का जाप्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू : सदर थाना अधिकारी रुपाराम ने बताया कि जोधपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर और नागौर की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रेलर की आपस में टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों ने तुरंत ही आग पकड़ ली. मौके पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन, नगर परिषद नागौर की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें. Trailers Collided in Sirohi : दो ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक जिंदा जला
एक की मौत, दो झुलसे : थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे में लुधियाना पंजाब निवासी टोनी सिंह (35) पुत्र गुरदयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की सिंह पुत्र टोनी सिंह निवासी पंजाब और माणकलाल पुत्र भूराराम निवासी बीकानेर झुलस गए. आग लगते ही दोनों ने ट्रेलर से कूद कर जान बचाई, लेकिन टोनी ट्रेलर में ही फंस गया. इस कारण उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों का इलाज जेएलएन अस्पताल में चल रहा है.