नागौर. जिले के कुचामन सिटी थाने में भाजपा नेता के खिलाफ घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है. महिला का आरोप है कि सुनील चौधरी ने दिवाली की शुभकामना देने के बहाने घर में आकर छेड़छाड़ की. सुनील चौधरी भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष हैं और जिला परिषद के वार्ड 31 से चुनाव भी लड़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के एक नेता सुनील चौधरी के खिलाफ एक महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को कुचामन सिटी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है. महिला का आरोप है कि दिवाली की धोक देने के बहाने सुनील चौधरी घर में घुसे और उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: झुंझुनू में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म...सामने आ रही ये हैरान करने वाली कहानी
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर वह घर में काम कर रही थी. तभी सुनील चौधरी दिवाली की धोक देने के बहाने घर आया. महिला ने भाजपा नेता से चाय-नाश्ते के लिए पूछा और बैठा दिया. इसके बाद बकौल महिला आरोपी भाजपा नेता उसके साथ अश्लील बातें करने लगा और उसके पास आकर छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद वह सुनील चौधरी को धक्का देकर भाग गई.
एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता रसूख का हवाला देकर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. थानाधिकारी रामवीर सिंह का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.