नागौर. इंदावड़ गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों को ऋण वितरण नहीं करने व मुआवजा नही देने के मामले को लेकर बड़ी संख्या में किसान नागौर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे. ग्राम सेवा सहकारी समिति में करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
किसानों ने कहा कि इंदावड़ की ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा न तो किसानों को ऋण दिया जा रहा है और ना ही पिछले 2 साल के मुआवजे का वितरण किया है. जबकि जिले में लगभग हर जगह पर किसानों को मुआवजा मिल चुका है. लेकिन यहां के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. किसानों का यह भी कहना है कि मुआवजे के करीब डेढ़ करोड़ रुपए ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास आ चुके हैं. वहीं पूर्व में ऋण वितरण के मामले में भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है.
पढ़ें- पांचाल समाज ने अनाथ बच्चों के न्याय के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार, उप सरपंच पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक व समिति से जुड़े लोगों पर ऋण वितरण व मुआवजे में करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से इस पूरे प्रकरण की जांच करवाने और गबन का खुलासा करने की मांग की है. ग्रामीणों ने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला और इस गबन का खुलासा नहीं हुआ तो इस मामले में धरना प्रदर्शन करेंगे.