ETV Bharat / state

गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर कॉलोनी बसाने का आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 7:54 PM IST

कुचामनसिटी के त्रिसिंगिया के पास गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी बसाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर हिन्दू महासभा और गौ रक्षा दल की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

encroachment on Gochar Bhumi i
गोचर भूमि पर अतिक्रमण
गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी बसाने का आरोप

कुचामनसिटी. त्रिसिंगिया के पास स्थित सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कुचामन वैली के नजदीक खातेदारी भूमि की आड़ में गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है. सोमवार को कुचामन के हिन्दू महासंघ और गौ रक्षा दल की ओर जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की है कि गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया जाए. उन्होंने इसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप लगाए हैं.

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2013 में कुचामन वैली नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित करने की शुरुआत हुई थी. इस कॉलोनी की आड़ में गोचर भूमि के आधा दर्जन से ज्यादा खसरा की सरकारी गोचर भूमियों पर कब्जा कर लिया गया. करीब 450 बीघा की कॉलोनी में नियमानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि छोड़ी गई. मुख्य प्रवेश द्वार भी कब्जा करके बनाया गया है. लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.

पढ़ें: Sant Samaj Protest In Rajasthan: गोचर भूमि पर पट्टे देने को लेकर संत समाज का विरोध, कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वाले लोगों की मांग है कि इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए और इसे गोवंश के लिए रिजर्व रखा जाए. साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करवा कर गोचर भूमि पर कब्जा करवाने वाले पर कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि अगर गोचर भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त नहीं करवाया गया, तो हिन्दू महासंघ और गौ रक्षा दल के नेतृत्व में हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा.

गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी बसाने का आरोप

कुचामनसिटी. त्रिसिंगिया के पास स्थित सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कुचामन वैली के नजदीक खातेदारी भूमि की आड़ में गोचर भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है. सोमवार को कुचामन के हिन्दू महासंघ और गौ रक्षा दल की ओर जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की है कि गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया जाए. उन्होंने इसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप लगाए हैं.

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2013 में कुचामन वैली नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित करने की शुरुआत हुई थी. इस कॉलोनी की आड़ में गोचर भूमि के आधा दर्जन से ज्यादा खसरा की सरकारी गोचर भूमियों पर कब्जा कर लिया गया. करीब 450 बीघा की कॉलोनी में नियमानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि छोड़ी गई. मुख्य प्रवेश द्वार भी कब्जा करके बनाया गया है. लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.

पढ़ें: Sant Samaj Protest In Rajasthan: गोचर भूमि पर पट्टे देने को लेकर संत समाज का विरोध, कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वाले लोगों की मांग है कि इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए और इसे गोवंश के लिए रिजर्व रखा जाए. साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करवा कर गोचर भूमि पर कब्जा करवाने वाले पर कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि अगर गोचर भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त नहीं करवाया गया, तो हिन्दू महासंघ और गौ रक्षा दल के नेतृत्व में हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.